कितना खास रहा 10 दिनों का CM साय का विदेश दौरा? जानें होगा क्या फायदा

CM Vishnu Deo Sai: CM विष्णु देव साय अपने 10 दिनों के विदेश दौरे के बाद छत्तीसगढ़ लौट रहे हैं. जानिए उनका यह दौरा कितना खास रहा और इससे प्रदेश को क्या लाभ होगा?
cm_sai_japan

CM विष्णु देव साय का विदेश दौरा

CM Vishnu Deo Sai: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने 10 दिनों के विदेश प्रवास से 30 अगस्त को छत्तीसगढ़ लौट रहे हैं. उनकी वापसी पर उनके भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं. वह 21 अगस्त को जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे के लिए रवाना हुए थे. मुख्यमंत्री का दोनों देशों का प्रवास छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं की लिहाज से बेहद खास रहा है.

CM साय ने अपने विदेश प्रवास के दौरान न सिर्फ निवेशकों और उद्योगपतियों से संवाद किया, बल्कि छत्तीसगढ़ को निवेश की लिहाज से उपयुक्त राज्य के रुप में पहचान भी दिलाई. मुख्यमंत्री साय ने 10 दिनों के प्रवास के दौरान टोक्यो और ओसाका में एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन समेत कई प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह और संस्थाओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य की औद्योगिक नीति की विस्तार से जानकारी भी दी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में किस तरह IT, इलेक्ट्रॉनिक्स, क्लीन एनर्जी, फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में निवेश की व्यापक संभावनाएं हैं.

मुख्यमंत्री का 10 दिनों का प्रवास इसलिए रहा खास

  • CM विष्णु देव साय ने दोनों देशों के कई प्रमुख औद्योगिक समूहों से निवेश को लेकर की चर्चा
  • आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसिंग में निवेश को लेकर दी जानकारी
  • सेमीकंडक्टर, फार्मा, अंतरिक्ष तकनीक में निवेश के संबंध में दी जानकारी
  • नवा रायपुर, बस्तर को बिजनेस हब के रूप में विकसित करने की दी जानकारी
  • टेक्सटाइल, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा
  • CM ने प्रदेश में निवेश के अनुकूल वातावरण को लेकर भी निवेशकों से की चर्चा
  • मुख्यमंत्री के निवेश प्रस्ताव पर दोनों देशों के कई उद्योग समूहों ने दिखाई निवेश की रुचि
  • निवेश और उद्योगों की स्थापना से प्रदेश में खुलेंगे रोजगार के अवसर

छह लाख करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्ताव

छत्तीसगढ़ सरकार निवेशकों के लिए प्रदेश में अनुकूल वातावरण बनाने की कोशिश कर रही है. प्रदेश की उद्योग नीति को भी निवेश के अनुकूल बनाया गया है. यही वजह है अब तक छह लाख करोड़ से अधिक राशि निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं. मुख्यमंत्री साय की दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा में भी फूड प्रोसेसिंग से लेकर आईटी और क्लीन एनर्जी से जुड़े कई समूहों प्रदेश में निवेश की इच्छा जताई है. इस संबंध में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा- ‘राज्य सरकार की नीतियों की राष्ट्रीय ही नहीं वैश्विक स्तर पर सराहना हो रही है. मुख्यमंत्री साय के 10 दिनों के दौरे से प्रदेश में उद्योगों के अनुकूल वातावरण बनेगा. आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को इसका बड़ा लाभ होगा.’

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के किस जिले में रहते हैं सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे लोग? बिल्कुल नहीं सोचा होगा नाम

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की 10 दिनों की जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा काफी सफल रही है. यही वजह है कि उनके लौटने पर भाजपा संगठन उनके भव्य स्वागत की तैयारी कर रही है. दूसरी ओर पूरे प्रदेश की निगाहें अब इस बात पर लगी हैं कि जल्द ही CM के दौरे का परिणाम प्रदेश में नई उद्योगों की स्थापना और रोजगार के खुलते अवसर के रूप में नजर आएं.

ज़रूर पढ़ें