‘मैं MA पास हूं…लेकिन फार्म को भरने में 20 बार सोचना पड़ा…’ SIR पर TS सिंहदेव का बयान

CG News: छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया जारी है. वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं. इसी बीच अब SIR लेकर पूर्व डिप्टी CM TS सिंहदेव का बयान बयान सामने आया है.
Chhattisgarh

पूर्व डिप्टी CM TS सिंहदेव

CG News: छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया जारी है. वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं. इसी बीच अब SIR लेकर पूर्व डिप्टी CM TS सिंहदेव का बयान बयान सामने आया है. उन्होंने ने SIR के फार्म को लेकर कहा कि मैं MA पास हूं…लेकिन फार्म को भरने में 20 बार सोचना पड़ा.

फार्म को भरने में 20 बार सोचना पड़ा…’ SIR पर बोले TS सिंहदेव

SIR को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री TS सिंहदेव ने कहा कि मैं MA पास हूं लेकिन SIR फार्म को भरने में 20 बार सोचना पड़ा, कि कहीं गलत हुआ तो मतदाता सूची से नाम कट जायेगा. SIR फार्म को भरने में मेरा पसीना तो नहीं निकला लेकिन लगा पसीना छूट जायेगा. TS बाबा का पसीना छूट रहा है तो आम आदमी का क्या होगा? आम आदमी SIR फार्म को सही भर लेगा इसकी उम्मीद कम है. ऊपर बैठे लोग भले ज्ञानी हों और उन्हें लगता है दो मिनट में फार्म भर लेंगे, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है. SIR की प्रक्रिया दोषपूर्ण है, कई कम पढ़े लिखे लोग हैं, वे कैसे फॉर्म भरेंगे.

छत्तीसगढ़ में SIR की प्रक्रिया जारी

छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया जारी है. इसी बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने एक जरूरी निर्देश जारी किए हैं. SIR फॉर्म भरने के दौरान मतदाता गलत जानकारी देता है या दस्तावेज अटैच करता है तो उसे 1 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है. चुनाव आयोग ने SIR को लेकर मतदाताओं को अलर्ट भी किया है कि फॉर्म भरने के दौरान BLO किसी भी तरह की OTP नहीं मांगते हैं. मतदाता से न ही फोन के माध्यम से निर्वाचन आयोग का कोई भी कर्मचारी किसी भी मतदाता से ओटीपी पूछता है.

चुनाव आयोग ने मतदाताओं से कहा कि पर्सनल जानकारी मांगने पर किसी को ना बताएं. ऐसा होने पर थाने में शिकायत कर सकते हैं. वहीं एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने SIR फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग भी की है.

ज़रूर पढ़ें