CG News: पति को छोड़ भांजे से बनाया रिलेशन, आरोपी बॉयफ्रेंड ने ही महिला की गला रेतकर हत्या कर दी

लिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और सभी तथ्य और सबूत एकत्र कर रही है. वहीं पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है.
Accused Hemant and deceased Pinky (File Photo)

आरोपी हेमंत और मृतका पिंकी(File Photo)

CG News: सरगुजा और सूरजपुर जिले के मध्य में स्थित मोरभंज नामक पिकनिक स्पॉट में एक महिला की हत्या की वारदात सामने आई है. हत्या के इस पूरे मामले में महिला के बॉयफ्रेंड पर आशंका है. महिला लिव इन रिलेशनशिप में पिछले 5 साल से उसके साथ रह रही थी लेकिन पिछले ढाई महीने से दोनों अलग-अलग रह रहे थे. मृतका की बहन ने बताया कि दीदी के बॉय फ्रेंड पर ही हत्या का आरोप है. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद उसका पति अपने भाई के ससुर के घर चला गया था. जिस दिन हत्या की वारदात हुई, उसी दिन मृतका का बॉयफ्रेंड हेमंत सोलंकी का जन्मदिन था.

8 सालों से किराए पर रह रही थी महिला

सूरजपुर जिले के भैंसामुंडा निवासी पिंकी चौधरी पिछले 8 सालों से अंबिकापुर के गांधीनगर इलाके में किराए के मकान में रह रही थी. उसकी शादी रीति-रिवाज के साथ शिवदास नामक युवक के साथ हुई थी, लेकिन इसी दौरान उनके घर रिश्ते में भांजा लगने वाला हेमंत सोलंकी भी आकर रहने लगा. शिवदास को लगता था कि उसने अपने भांजे को अपने घर में रखा है, लेकिन इसी दौरान शिवदास की पत्नी पिंकी और हेमंत सोलंकी के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. नजदीकियां इस कदर बढ़ीं कि पिंकी ने अपने पति को छोड़ने का फैसला लिया. फिर शिवदास की शादीशुदा जिंदगी पूरी तरह उजड़ गई, जबकि शिवदास की एक बेटी भी थी. इसके बाद बेटी को पति के पास छोड़कर पिंकी भटगांव निवासी रिश्ते में भांजा लगने वाले हेमंत सोलंकी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी. पिंकी की बहन रिंकी चौधरी ने बताया कि दोनों 5 साल तक साथ रहने के बाद पिछले ढाई महीने से अलग-अलग रह रहे थे. रिंकी ने बताया कि भले ही दोनों अलग-अलग रहने लगे थे, लेकिन एक-दूसरे से बातचीत करते थे. 29 जनवरी 2026 को दोनों ने रात में काफी लंबी बातचीत की. इसके बाद दूसरे दिन दोपहर 12 बजे उसकी बहन घर से निकली और कुछ देर बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया था. इसके बाद 30 जनवरी को जयनगर थाना से फोन आया कि उसकी बहन की लाश मोरभंज पर्यटन स्थल में मिली है. उसने बताया कि उसकी बहन की हत्या धारदार चाकू से गला को रेत कर की गई है. साथ ही यह भी आशंका जाहिर की कि हेमंत सोलंकी ने किसी दूसरी जगह पर उसकी हत्या की है. लाश को लाकर मोरभंज में ठिकाने लगाया है. उनका यह भी आरोप है कि इससे पहले भी उसने मारने की धमकी दी थी. वहीं घटना से पहले हत्या करने की नीयत से ही उसकी बहन से रात में लंबी बातचीत की. लेकिन उसकी बहन उसकी बात को नहीं समझ पाई.

‘हेमंत का दूसरी लड़की से अफेयर था’

मृतका की बहन का आरोप है कि दोनों का रिश्ता 5 साल बाद इसलिए टूट गया, क्योंकि हेमंत सोलंकी का एक अन्य लड़की से अफेयर चलने लगा था और इसी बात को लेकर दोनों में हमेशा विवाद होता था. दूसरी तरफ जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हेमंत सोलंकी को हिरासत में ले लिया है और उसे कड़ी पूछताछ चल रही है. पुलिस उससे हथियार भी बरामद करने का प्रयास कर रही है, जिसके माध्यम से इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि इस हत्याकांड में और कौन-कौन लोग हो सकते हैं.

दूसरी तरफ हेमंत सोलंकी ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए कुछ दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया में बनाया था, जिसमें उसने कहा था कि वह पिंकी और रिंकी से परेशान हो चुका है और वह आत्महत्या कर रहा है. हालांकि इसके बाद उसने आत्महत्या नहीं की थी. इ

हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और सभी तथ्य और सबूत एकत्र कर रही है. वहीं पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का बड़ा खुलासा कर सकती है. फिलहाल हत्या का आरोप और हेमंत सोलंकी पर हत्या की आशंका मृतका की बहन ने जताई है और इसी आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढे़ं: CG News: रायपुर में ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश, 37.50 लाख बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार

ज़रूर पढ़ें