CG News: छत्तीसगढ़ में चोरी का गजब मामला! भूखे चोरों ने खाया खाना, फिर 3 लाख के जेवरात-कैश लेकर हुए फरार
चाेर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ग्राम डुमरकछार से चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. यहां चोरी करने एक मकान में घुसे चोरों ने पहले खाना खाया और फिर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. जानें पूरा मामला-
पूरा मामला पाली थाना क्षेत्र का है. घर के सदस्य गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे. पुलिस के अनुसार घटना के वक्त घर में बुजुर्ग सो रहे थे और उन्हें इस घटना की भनक तक नहीं लगी. चोरी के वक्त चोरों ने बुजुर्ग के कमरे का दरवाजा भी बाहर से बंद कर दिया और बड़े इत्मीनान से वारदात को अंजाम दिया.
खाना खाया फिर चोरी को दिया अंजाम
चोरों ने घर में घुसकर सबसे पहले किचन में रखा खाना खाया और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने अलमारी तोड़कर उसमें रखे तीन लाख रुपए के जेवरात और कैश निकाले और मौके से रफूचक्कर हो गए.
जब सुबह होने पर बुजुर्ग की नींद खुली तो दरवाजा खोलने की कोशिश की. जब दरवाजा नहीं खुला तो शोर मचाया. बुजुर्ग को शोर सुनकर टहलने निकले ग्रामीणों ने दरवाजा खोला. वहीं. इस दौरान घर की अलमारी टूटी मिली. साथ ही उसमें रखे जेवरात और कैश गायब थे.
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
वारदात के बाद बुजुर्ग ने अपने बेटे को फोन पर घटना की जानकारी दी. जब बाकी लोग घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चोर घर के कई कमरों को खंगालकर मूल्यवान सामान और नकद राशि लेकर फरार हो गए. इसके बाद ग्रामीण निलेश यादव, कमलेश मरावी और तुलसिंह ने पुलिस को चोरी की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: Indore News: 9 साल बाद घर में गूंजी किलकारी, इंदौर की शबनम ने एक साथ दिया 4 बच्चों को जन्म
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के CCTV फुटेज की मदद से चाेराें की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.