Raipur: कुत्ता खरीदने के लिए नहीं दिए पैसे, तो सनकी बेटे ने की मां की हत्या, पत्नी पर भी किया हमला
आरोपी
Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी से रायपुर से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां उरला थाना क्षेत्र में कुत्ता खरीदने के लिए एक सनकी बेटे ने अपनी मां से 200 रुपए मांगे. जब उसने मना किया तो उसने हथौड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया. इस हमले में मां की मौत हो गई. आरोपी की पत्नी ने बीच बचाव किया तो उस पर भी हमला कर दिया. फिलहाल पत्नी का अस्पताल में इलाज जारी है. बता दें कि आरोपी का नाम प्रदीप देवांगन जो ई-रिक्शा चलाता है.
200 रुपए के लिए कर दी मां की हत्या
ये घटना 18 अप्रैल की हैं, जहां राजधानी रायपुर के उरला थाने में मौजूद बीरगांव के रामेश्वर नगर में एक सनकी और नशेड़ी प्रदीप देवांगन जो कि E-रिक्शा चालक है अपनी मां से 200 रुपए की मांग करने लगता है और कहता है कि उसे जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदना है, जिसके लिए 800 रुपए उसके पास हैं और 200 रुपए की जरूरत है. उसकी 70 साल की बूढ़ी मां गणेशी देवांगन पैसे न होने की बात कहती है. तब वो खूब गाली गलौज करता है. 3 बच्चे और बहू के सामने कलयुगी बेटे की नीचता को देखते हुए मां जैसे ही वह घर के बाहर बने आंगन में जाता है तब गेट बंद कर लेती है.
बाहर से वह खूब गाली गलौज करता है और जब मां उसे परेशान देखती है कि बाहर है काफी देर हो गई है, जबकि वो उसे गाली गलौज कर रहा था. फिर भी उसका दिल पसीझ जाता है और वह दरवाजा खोल देती है, उसे क्या पता था कि उसकी हमदर्दी उसकी मौत का कारण बनेगी बस फिर क्या दरवाजा खोलते ही उसके कलयुगी बेटे के रूप में मौत अंदर आ जाती है, वहीं रखे हथौड़े को वो उठाता है और ताबड़तोड़ वार कर देता है. बूढी मां की जान चली जाती है.
पत्नी पर भी किया हमला, हालत गंभीर
कलयुगी बेटे की दरिंदगी देखकर उसकी पत्नी रामेश्वरी देवांगन अपनी सास को बचाने दौड़ती है. फिर क्या इस दरिंदे का हथौड़ा उसकी तरफ मुड़ जाता है…सोचिए इस पूरी कहानी को सोचकर भी दिल दहल जाता है…तीनों मासूम बच्चों के सामने मां की हत्या के बाद पत्नी को मारने के बाद बच्चे डर जाते हैं किसी तरीके से हिम्मत जुटाकर मासूम भागते हैं और पास में ही अपने चाचा के यहां जाकर सारी बात बताते हैं.
आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस
बच्चों की बात सुनकर चाचा शून्य पड़ जाता है और सीधे पुलिस को फोन लगाता है. इसी बीच आरोपी का जैसे ही पता चलता है कि बच्चे मदद मांगने गए हैं. वो फरार हो जाता है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने की कोशिश जारी है. आरोपी की पत्नी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस पूरी कहानी से सभी मोहल्लेवासी के साथ राजधानी चिंतित है और सभी सवाल कर रहे हैं कि भला जिस मां ने 9 महीने जिस बेटे को कोख में रखा हो भला वो ऐसा कैसे कर सकता है…उसके भी तो तीन बच्चे थे उनका उसने क्यों नहीं सोचा, क्या नशे की लत ने उसे ऐसा करने के लिए उकसाया या फिर उसकी बुरी संगत ने ये सारे सवाल लोगों के मन में चल रहे हैं और लोग कह रहे हैं भगवान ऐसा बेटा किसी को न दें.