रायपुर में हत्याकांड का पर्दाफाश, पिता-पुत्र ने मिलकर रची थी साजिश, फांसी बताकर किया पुलिस को गुमराह
प्रतीकात्मक तस्वीर
CG News: राजधानी रायपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने डेढ़ साल पुराने उस मामले का खुलासा किया है, जिसे अब तक आत्महत्या समझा जा रहा था. दरअसल, जनवरी 2024 में खमतराई थाना क्षेत्र के उरकुरा इलाके में कान्ति साहू नामक महिला की संदिग्ध मौत हुई थी.
शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या करार दिया गया था और मामला मर्ग में दर्ज कर लिया गया. वहीं मर्ग जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरी तस्वीर बदल दी. रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि मृतका के शरीर पर 13 जगह चोट के निशान थे और उसकी मौत गला दबाकर दम घुटने से हुई थी. यह तथ्य सामने आने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
महिला के नाखूनों में मिला पति का डी.एन.ए.
इसके बाद खमतराई पुलिस ने मृतिका के पति डोमार सिंह साहू और पुत्र धरम राज साहू सहित आसपास के सभी लोगों से पूछताछ की. जांच के दौरान पति और पुत्र का व्यवहार लगातार संदिग्ध पाया गया. दोनों बार-बार अपने बयान बदलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे. इस बीच मृतिका के हाथों के नाखून, बिसरा और अन्य नमूने वैज्ञानिक परीक्षण के लिए भेजे गए.
जब डी.एन.ए. रिपोर्ट सामने आई तो पुलिस का शक पुख्ता हो गया. रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि मृतिका के नाखूनों से प्राप्त डी.एन.ए. में उसके पति और पुत्र दोनों का प्रोफाइल शामिल है. यानी झगड़े के दौरान मृतिका ने संघर्ष करते हुए दोनों पर वार किया था और उनके जैविक सबूत उसके नाखूनों में फंसे रह गए.
पिता-पुत्र ने मिलकर की थी हत्या
वैज्ञानिक प्रमाण हाथ आने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को कड़ी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पूछताछ में शुरू में दोनों ने खुद को निर्दोष बताने की कोशिश की और बार-बार बयान बदलते रहे. लेकिन जब उन्हें डी.एन.ए. रिपोर्ट के बारे में बताया गया, तो वे टूट गए. अंततः पिता-पुत्र ने स्वीकार किया कि घरेलू विवाद के चलते उन्होंने मिलकर कान्ति साहू की हत्या की थी.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ऑब्जर्वर्स की नियुक्ति से गरमाई सियासत, PCC चीफ की ‘हैसियत’ को लेकर उठे सवाल, कांग्रेस ने किया पलटवार
पूछताछ में सामने आया कि विवाद के दौरान पहले दोनों ने मृतिका से मारपीट की, उसके बाद गला दबाकर उसकी जान ले ली. हत्या के बाद राज़ छिपाने के लिए उन्होंने महिला के शव को फांसी के फंदे में लटका दिया ताकि पुलिस और परिवार के लोग इसे आत्महत्या समझ लें. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी पिता डोमर सिंह साहू और पुत्र धरम राज साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.