CG News: रायपुर में 10वीं की तिमाही परीक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक स्टूडेंट्स फेल, स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस

CG News: मिशन उत्कर्ष 2025 के तहत अनुसार इसमें पढ़ाई किस तरह होगी, मंथली टेस्ट कैसे होगा, तिमाही व छमाही की परीक्षा कब होगी समेत तमाम तरह ही योजनाएं भी बनाई गई है.
Government School students

सांकेतिक तस्‍वीर

CG News: रायपुर जिले में 10वीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में हुई दसवीं की तिमाही की परीक्षाओं में करीब 50 प्रतिशत छात्र फेल हो गए हैं. पिछले साल की बोर्ड परीक्षा में छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में से रायपुर 32वें नंबर पर आया था. जिसके बाद इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 100 प्रतिशत छात्रों के पास होने का लक्ष्य रखा गया था. हालांकि, तिमाही के नतीजों से लक्ष्य पूरा होता नहीं दिख रहा है.

इस साल 100 प्रतिशत पास का लक्ष्य

बीते कुछ वर्षों में रायपुर जिले में दसवीं के नतीजे काफी कमजोर रहे हैं. जहां पिछले साल दंतेवाड़ा, जशपुर, कोरिया समेत अन्य जिलों का रिजल्ट 90 प्रतिशत से अधिक रहा. रायपुर में 66.24 प्रतिशत छात्र ही पास हुए थे. परीक्षा परिणामों में सुधार लाने के उद्देश्य से इस बार मिशन उत्कर्ष 2025 लागू किया गया था. इसके तहत रायपुर जिले के सभी शासकीय स्कूलों में 100 प्रतिशत पास का लक्ष्य रखा गया है.

मिशन उत्कर्ष 2025 के तहत अनुसार इसमें पढ़ाई किस तरह होगी, मंथली टेस्ट कैसे होगा, तिमाही व छमाही की परीक्षा कब होगी समेत तमाम तरह ही योजनाएं भी बनाई गई है. मंथली टेस्ट के लिए यह प्रावधान किया गया कि इसके लिए विषय विशेषज्ञों की टीम से प्रश्न पत्र बनाए जाएंगे. जिला शिक्षा विभाग से यह प्रश्न पत्र स्कूलों को दिए जाएंगे और इसे अनुसार टेस्ट होगा. इसके अलावा रिजल्ट बेहतर करने के लिए अन्य उपाय भी किए गए हैं. हालांकि, तिमाही के नतीजों में इन सभी योजनाओं का लाभ होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है.

प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी

दसवीं के तिमाही का रिजल्ट आने के बाद अब इसकी समीक्षा शुरू हो गई है. बीते दिन अभनपुर ब्लॉक के सरकारी स्कूलों की समीक्षा की गई थी. इसमें जिन स्कूलों का रिजल्ट 50 फीसदी से कम था वहां के प्राचार्यों को जिला शिक्षा विभाग से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

इस ब्लाक में दसवीं में 12 और बारहवीं में 4 स्कूलों का तिमाही रिजल्ट बहुत खराब रहा. हाल ही में तिल्दा ब्लाक के सरकारी स्कूलों की भी समीक्षा की गई है. रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु  भारती ने बताया कि तिमाही के रिजल्ट की समीक्षा की जा रही है. वहीं जिन स्कूलों का प्रदर्शन कमजोर रहा है उन स्कूलों के प्राचार्यों से कारण बताओं नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है.

ये भी पढ़ें: Naxalite Ceasefire: नक्सलियों का एक और पत्र, जगन ने 6 महीने के ‘युद्धविराम’ के लिए की सरकार से अपील

एक महीने से पढ़ाई नहीं, फिर भी होंगे टेस्‍ट

अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते स्कूलों में तिमाही की परीक्षा हुई जो 11 अक्टूबर तक चली. परीक्षा खत्म होने के बाद स्कूलों में स्टूडेंट्स की संख्या कम रही. जिसके बाद 20 अक्टूबर से 27 अक्‍टूबर तक स्कूलों में दिवाली की छुट्टी रही और 28 तारीख से स्कूल दाेबारा खुले. 28 से 2 तारीख करीब पांच दिन ही क्‍लासेस लगीं है और 3 तारीख से मंथली टेस्ट शुरू होने हैं.

ज़रूर पढ़ें