CG News: प्रेमिका ने किया सुसाइड, हेड कॉन्स्टेबल ने प्रेमी को फंसाने की धमकी देकर 50 हजार मांगे, तंग आकर युवक ने भी आत्महत्या कर ली
लखनपुर थाना(File Photo)
CG News: सरगुजा जिले के लखनपुर थाना इलाके में एक लड़की ने आत्महत्या कर ली. इस मामले में लखनपुर थाना में पोस्टेड प्रधानारक्षक पन्नालाल ने लड़की के प्रेमी से हजार रुपये की डिमांड की और धमकी दी कि अगर वह रुपये नहीं देगा तो उसे उसकी प्रेमिका की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार मानते हुए एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज देगा. इससे परेशान होकर बॉयफ्रेंड ने भी आत्महत्या कर ली. जब इसकी शिकायत युवक के परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से की तब आरोप सही पाया गया. इस पूरे मामले में युवक की आत्महत्या के लिए हेड कांस्टेबल को जिम्मेदार मानते हुए उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.
‘तुम लोगों के घर में मरी है, बचना है तो 50 हजार दे दो’
लखनपुर इलाके में संध्या खलखो नामक नाबालिक ने आत्महत्या की थी. इस पर मंगली कुजूर ने उसके कथित प्रेमी आशीष मिंज और अलमा मिंज के खिलाफ संध्या को प्रताड़ित कर हत्या किये जाने का आरोप लगाकर शिकायत की थी. इन आरोपों की जांच दौरान जांचकर्ता हेड प्रधान आरक्षक पन्ना लाल द्वारा आशीष मिंज से पूछताछ करने के दौरान कहा गया था कि तुम लोगों के घर में संध्या खलखो फांसी लगाकर मरी है, तुम लोग मामले में फंस जाओगे. बचना है तो 50000 रूपये की व्यवस्था करो. इससे क्षुब्ध होकर आशीष मिंज ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने आरोपी हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ FIR दर्ज की
आशीष की मां अलमा मिंज एवं सरिता बरवा, सबिना मिंज एवं महेश्वर मिंज ने इसे लेकर बयान दिया. उप निदेशक अभियोजन अंबिकापुर के द्वारा मृतक आशीष गिंज की मां अलमा मिंज, सरिता बरवा, सबिना मिंज, महेश्वर मिंज के कथन से प्रथम दृष्टया धारा 306, 108 का अपराध होना पाया गया. उप निदेशक अभियोजन के अभिमत से मामले में पन्ना लाल द्वारा धारा 108 बी.एन.एस.एस. का अपराध किया जाना पाया गया.
ये भी पढे़ं: CG News: पति को छोड़ भांजे से बनाया रिलेशन, आरोपी बॉयफ्रेंड ने ही महिला की गला रेतकर हत्या कर दी