नन गिरफ्तारी केस पर INC सांसद हिबी ईडन का बड़ा बयान, कहा- कोई भी अपना रिलिजन बदल सकता है, केरल में BJP का भी यही स्टैंड
कांग्रेस सांसद हिबी ईडन
Raipur (खोमन साहू): छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दो मलयाली ननों की गिरफ्तारी का मामला गरमाता जा रहा है. एक बार फिर इस केस में दो ननों से मिलने के लिए केरल के 4 सांसदों का डेलीगेशन छत्तीसगढ़ पहुंचा है. रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे केरल की ईरनाकुलम लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने विस्तार न्यूज से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी अपना रिलिजन बदल सकता है. केरल में BJP का भी यही स्टैंड है. रायपुर से चारों सांसद ननों से मिलने के लिए दुर्ग सेंट्रल जेल जाएंगे. इसके बाद दोपहर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ रायपुर में बड़ा प्रदर्शन भी करेंगे.
हिबी ईडन का बड़ा बयान
विस्तार न्यूज के संवाददाता से खास बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा- ‘माइनॉरिटीज पर अटैक से पूरे देश में संगठन का स्टैंड सामने आया है. तीन हफ्ते पहले ओडिशा में प्रीस्ट से मारपीट की गई थी. उत्तरी भारत में जहां-जहां मिशनरी एजुकेशन और हेल्थ का काम कर रहे हैं, वहां रिलीजियस प्रीचिंग नहीं दी जाती है. BJP के नेता कह रहे हैं कि NIA कोर्ट में सुनवाई होगी. फिर पांच दिन क्यों जेल में रखा? केरल में 25 लाख लोग बाहर से आ कर काम करते हैं. यहां के लोग भी बाहर जाकर काम कर सकते हैं. ये संवैधानिक अधिकार है.’
‘कोई भी रिलिजन बदल सकते हैं…‘
कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने आगे कहा- ‘वो कोई भी रिलिजन बदल सकते हैं ये भी अधिकार है. ज्योति नामक व्यक्ति सबको धमकी दे रही है. उन पर गलत आरोप लगाए गए है. ये अन्याय हो रहा है. उनका साथ देने हम सभी आए हैं और केरल में BJP का भी यही स्टैंड है. केरल के सेक्युलर लोग नन्स के साथ हैं.’
Exclusive : केरल से रायपुर पहुंचे सांसद-विधायक, जेल में बंद ननों की गिरफ्तारी के खिलाफ होगा आज बड़ा प्रदर्शन#Kerala #NunsArrested #DurgJail #ChurchIssue #NunsInJail #RaipurNews #Chhattisgarh #ReligiousFreedom @KhomanLalSahu8 @anshikaaadubey pic.twitter.com/nShvKFa5yq
— Vistaar News (@VistaarNews) August 1, 2025
रायपुर में होगा बड़ा प्रदर्शन
केरल से आए चार सांसदों में हिबी ईडन, डीन कुरियाकोस, कोडिकुन्निल सुरेश और एंटो एंटनी शामिल हैं. आज दोपहर 3 बजे छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के साथ यह डेलीगेशन बड़ा प्रदर्शन करेगा.
क्या है पूरा मामला?
मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का है. 25 जुलाई 2025 को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कंवर्जन (धर्मांतरण) की आशंका जताते हुए जमकर प्रदर्शन किया था. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि दो नन सिस्टर और एक युवक ने छत्तीसगढ़ की तीन आदिवासी युवतियों को बहला-फुसलाकर उत्तर प्रदेश के आगरा ले जा रहे थे, जहां उनके कंवर्जन की योजना थी. इस हंगामे की जानकारी मिलते ही GRP मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने मौके से दो नन और युवक को धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद से सियासी बवाल मचा हुआ है.