IND vs NZ Raipur: रायपुर टी-20 मैच के लिए चुस्त-दुरुस्त होगी व्यवस्था, इन चीजों को स्टेडियम में ले जाने पर रोक

IND vs NZ Raipur: आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 का मुकाबला होने वाला है. जो शाम 7 बजे से शुरू होगा. इसके लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं.
IND vs NZ Raipur

भारत-न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच

IND vs NZ Raipur: आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 का मुकाबला होने वाला है. जो शाम 7 बजे से शुरू होगा. इसके लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा स्टेडियम में कई चीजें ले जाने पर बैन भी लगाया गया है. इस मैच को लेकर फैंस में बहुत क्रेज देखने को मिल रहा है.

फर्स्ट इनिंग के बाद स्टेडियम में एंट्री नहीं

कल यानि 22 जनवरी को दोपहर 2:10 बजे दोनों टीमें चार्टर्ड विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचीं. हालांकि, पिछले दिनों हुए वनडे मैच के दौरान जिस तरह का उत्साह और भीड़ देखने को मिली थी, वैसा क्रेज इस बार नजर नहीं आया. वहीं इस बार मैच के आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने कुछ बदलाव किए हैं. फर्स्ट इनिंग के बाद स्टेडियम में किसी भी प्रकार की एंट्री नहीं दी जाएगी.

‘पहले आओ–पहले पाओ’ व्यवस्था

इस बार सीटिंग को लेकर भी खास व्यवस्था की गई है. जहां पहले दर्शकों के लिए सीट नंबरिंग की योजना बनाई गई थी, लेकिन समय की कमी के चलते इसे फिलहाल टाल दिया गया है. अब स्टेडियम में दर्शकों को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर सीटें उपलब्ध कराई जाएंगी.

ये चीजें ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध

संघ के अनुसार बच्चों के खाने-पीने की सामग्री ले जाने की अनुमति होगी. इसके अलावा शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू, माचिस, पानी की बोतल, डिब्बा, टिफिन, वाद्ययंत्र, छाता, ब्लेड, स्केट्स, बोर्ड, डंडा, बैट, झंडा, चाकू, कांच का कंटेनर, हैंड बैग, सूटकेस, लेडीज बैग, हैंडीकैम, स्प्रे, पेन, पेंसिल, बॉल, लाउड हैलर, सीटी, हॉर्न, रेडियो और किसी भी प्रकार की भड़काऊ या संदिग्ध वस्तु स्टेडियम के भीतर ले जाना प्रतिबंधित रहेगा. प्रतिबंधित सामान प्रवेश द्वार पर जमा कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bijapur IED Blast: बीजापुर में IED ब्लास्ट, एक ग्रामीण हुआ घायल, इलाज जारी

अवैध एंट्री पर भी लगेगी रोक

बता दें कि पिछले मैच के दौरान, बिना टिकट वाले दर्शकों की भीड़ स्टेडियम में घुस गई, जिससे कई स्टैंड भर गए. लेकिन, इस बार 13 गेट पर लोहे की रेलिंग लगाई जा रही है. सीढ़ियों और एंट्री पॉइंट पर रेलिंग लगाई जा रही है, दर्शकों की लाइन को ठीक से रखने का इंतज़ाम किया जा रहा है, और बिना टिकट के स्टेडियम में एंट्री पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है.

ज़रूर पढ़ें