IND vs SA ODI Raipur: रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे को लेकर गजब का क्रेज, कल तक मिलेंगे फिजिकल टिकट, इनकी होगी फ्री एंट्री

IND vs SA ODI Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है.
Fans rush for IND vs SA Raipur ODI physical tickets; some categories get free entry

शहिद वीर नारायण सिंह स्टेडियम

IND SA ODI Raipur free entry: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. जैसे ही टिकट बिक्री शुरू हुई, कुछ ही मिनटों में पूरा स्लॉट सोल्ड आउट हो गया. विराट कोहली और रोहित शर्मा को मैदान में LIVE देखने की दीवानगी ने पूरा शहर क्रिकेट के रंग में रंग दिया है.

3 दिसंबर को नवा रायपुर में बड़ा मुकाबला

यह वनडे मुकाबला 3 दिसंबर 2025 को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा. रायपुर में RO-KO (रोहित–कोहली) को देखने की दीवानगी इस बार चरम पर है. पानी मुफ्त, रेट-लिस्ट अनिवार्य और दिव्यांग खिलाड़ियों को फ्री एंट्री जैसे इंतजाम भी चर्चा में हैं.

टिकट बिक्री शुरू होते ही SOLD OUT का बोर्ड

रायपुर में IND vs SA वनडे मैच के दूसरे चरण की टिकट बिक्री शाम 5 बजे शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में सभी टिकट खत्म हो गए. वेबसाइट पर लगातार बढ़ती भीड़ के बीच कुछ देर बाद ‘Sold Out’ का नोटिफिकेशन दिखाई देने लगा. ऑनलाइन टिकट बुक करने के बाद लोग अपने फिजिकल टिकट लेने के लिए बुढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम पहुंच रहे हैं.

कल तक मिलेंगे फिजिकल टिकट

ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों को बूढ़ा तालाब किनारे इंडोर स्टेडियम में 2 दिसंबर तक ही फिजिकल टिकट मिल पाएंगे. नवा रायपुर रेलवे स्टेशन के आसपास अतिरिक्त अस्थायी काउंटर की अनुमति नहीं मिलने से 3 दिसंबर को टिकट काउंटर खोलने पर अभी भी असमंजस बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Ration Card e-KYC: 49 हजार राशन कार्ड होंगे रद्द! नहीं कराया ये काम तो नहीं मिलेगा मुफ्त राशन

दिव्यांग खिलाड़ियों को फ्री एंट्री

3 दिसंबर को वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे होने के कारण, प्रदेश के सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को मैच मुफ्त में दिखाया जाएगा और उनके आने-जाने की व्यवस्था भी क्रिकेट संघ करेगा.

ज़रूर पढ़ें