इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट में CM साय की बड़ी घोषणा, एक साल के लिए मंडी शुल्क रहेगा 0 प्रतिशत

Raipur: रायपुर में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट में CM विष्णु देव साय ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने ऐलान किया कि अगले एक साल तक मंडी शुल्क जीरो प्रतिशत रहेगा.
IIRS_CM_SAI

CM विष्णु देव साय

Raipur News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए मंडी शुल्क 0 प्रतिशत की घोषणा की. राइस मिल एसोसिएशन की मांग पर CM साय ने अगले एक साल के लिए यह ऐलान किया है.

‘छत्तीसगढ़ में हजारों किस्म के चावल’

रायपुर में आयोजित दो दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट को संबोधित करते हुए CM साय ने कहा-‘राइस समिट के दूसरे संस्करण का आयोजन छत्तीसगढ़ में होना सौभाग्य का विषय है. धान की जितनी प्रजातियां छत्तीसगढ़ में हैं, उतनी कहीं और नहीं है. छत्तीसगढ़ में हजारों किस्म के चावल उपलब्ध हैं.’

उन्होंने आगे कहा- ‘इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट में अनेक स्टॉल लगे, अलग-अलग किस्म के चावल प्रदर्शित किए गए हैं, जिनमें दंतेवाड़ा का स्टॉल भी शामिल है. साथ ही ऑर्गेनिक सेक्टर में प्रगति देखने को मिली है.’

ये भी पढ़ें- Raipur: छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन कार्यक्रम को लेकर मेडिकल कॉलेज में बवाल, हिंदू जागरण मंच ने किया विरोध, जानें पूरा मामला

इस मौके पर CM विष्णु देव साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ का करीब 1 लाख मीट्रिक टन चावल 90 देशों में एक्सपोर्ट होता है. पिछली बार भी बड़ी मात्रा में धान खरीदी की गई थी. इस बार भी धान खरीदी जारी है. किसानों को सरकार का सहयोग मिल रहा है. धान के प्रोडक्शन में लगातार वृद्धि हो रही है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा देशों में धान एक्सपोर्ट करने की कोशिश है. यह समिट आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी.

ज़रूर पढ़ें