‘जब भारत मैदान में उतरता है, तो केवल…’, Asia Cup फाइनल में टीम इंडिया की जीत पर CM साय ने दी बधाई
CM विष्णु देव साय
Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर एशिया कप 2025 जीत लिया है. दुबई में खेले गए इस मैच को जीतने के बाद टीम इंडिया ने 9वीं बार यह खिताब अपने नाम किया है. इस जीत के बाद देशभर में जश्न मनाया जा रहा है. टीम इंडिया की इस जीत पर छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने भी भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी है.
CM साय ने दी टीम इंडिया को बधाई
टीम इंडिया को इस जीत के लिए बधाई देते हुए CM विष्णु देव साय ने कहा- ‘एशिया कप-2025 में भारत की शौर्यपूर्ण विजय. फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से पराजित कर हमारी टीम ने न केवल क्रिकेट के मैदान में इतिहास रचा है, बल्कि हर भारतीय हृदय में राष्ट्रगौरव की ज्वाला प्रज्वलित की है. यह जीत हमारे खिलाड़ियों की मेहनत, जज्बे और संकल्प का प्रतीक है. यह संदेश भी है कि जब भारत मैदान में उतरता है, तो केवल खेल ही नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का आत्मविश्वास भी साथ खड़ा होता है. टीम इंडिया के वीरों को हार्दिक बधाई और पूरे देशवासियों को गर्व के इस क्षण पर शुभकामनाएं. भारत की विजय ही हमारी पहचान है. जय हिंद, जय भारत.’
एशिया कप-2025 में भारत की शौर्यपूर्ण विजय
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 28, 2025
फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से पराजित कर हमारी टीम ने न केवल क्रिकेट के मैदान में इतिहास रचा है, बल्कि हर भारतीय हृदय में राष्ट्रगौरव की ज्वाला प्रज्वलित की है।
यह जीत हमारे खिलाड़ियों की मेहनत, जज्बे और संकल्प का प्रतीक है।… pic.twitter.com/PnvsnHslyg
सोशल मीडिया पर छाया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ट्रेंड
टीम इंडिया की जीत के बाद सोशल मीडिया पर हैश टैग ‘Operation Sindoor’ भी ट्रेंड करने लगा. दरअसल, PM मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया- ‘ऑपरेशन सिंदूर खेल के मैदान पर जारी है. परिणाम भी सेम है- भारत की जीत. हमारे क्रिकेटरों को बधाई.’
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा- ‘एक अद्भुत जीत. हमारे लड़कों की जबरदस्त ऊर्जा ने प्रतिद्वंद्वियों को एक बार फिर से धूल चटा दी. भारत का जीतना तय है, चाहे कोई भी मैदान हो.’
भारतीय खिलाड़ियों की जीत को लेकर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मस पर हैश टैग ‘Operation Sindoor’ जमकर ट्रेंड हो रहा है.