Indigo Crisis: छत्तीसगढ़ में हवाई संकट जारी, रायपुर से आज भी इंडिगो की तीन उड़ानें रद्द

Indigo Flight Crisis: रायपुर में लगातार हफ्ते भर से फ्लाइट कैंसिल हो रही है. जिससे यात्रियों की परेशानी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.
Indigo flights cancelled

इंडिगो फ्लाइट रद्द

CG News: देशभर में इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से हवाई संकट बना हुआ है और यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी लगातार हवाई संकट बना हुआ है. आज भी राजधानी रायपुर से इंडिगो की 3 उड़ाने कैंसिल की गई हैं. जिससे यात्रियों की समस्या और भी बढ़ गई है.

रायपुर से 3 फ्लाइट कैंसिल

रायपुर में लगातार हफ्ते भर से इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं. जिससे यात्रियों की परेशानी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. आज यानी 11 दिसंबर, गुरुवार को भी इंडिगो की 3 फ्लाइट, 6E139 / 6E669 CCU -RPR-CCU, 6E649 / 6E6691 BOM-RPR-BOM, 6E 6789 / 6E5349 DEL-RPR-DEL कैंसिल की गई हैं. 

9 दिनों से लगातार रद्द हो रहीं उड़ानें

बीते 9 दिनों से लगातार इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट रद्द हो रही है. जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रायपुर एयरपोर्ट पर कई घंटे तक यात्री फंसे रहे. 8 दिसंबर को रायपुर एयरपोर्ट से 8 अलग-अलग शहरों के लिए 8 उड़ानें रद्द की गई थी. इनमें रायपुर से मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली समेत अन्य शहर शामिल रहे.

ये भी पढ़ें: IndiGo Crisis: आज भी इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें रद्द, रायपुर से कोलकाता के लिए फ्लाइट कैंसिल

इंडिगो से 9000 करोड़ के जुर्माने की मांग

देशभर में इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों के अचानक रद्द होने के खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने कड़ा कदम उठाया है. सोसाइटी ने एयरलाइन प्रबंधन को नोटिस जारी कर पीड़ित यात्रियों को टिकट मूल्य का 10 गुना मुआवजा देने की मांग की है. इसके अलावा PM नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री को शिकायत भेजी गई है, जिसमें इंडिगो पर 9,000 करोड़ रुपए का भारी जुर्माना लगाने की मांग की गई है.

ज़रूर पढ़ें