IndiGo पैसेंजर्स के लिए जरूरी खबर… रायपुर से कोलकाता की फ्लाइट कैंसल; दिल्ली, इंदौर-गोवा के लिए लेट

IndiGo Flights Cancelled: इंडिगो एयरलाइंस के पैसेंजर्स के लिए जरूरी खबर है. रायपुर से कोलकाता, दिल्ली, इंदौर और गोवा समेत अलग-अलग जगहों के लिए जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल और डिले हो गई हैं.
IndiGo crisis impact in Delhi showing empty airport counters

इंडिगो विमान (फाइल फोटो)

IndiGo Flights Cancelled: रायपुर के हवाई यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपने भी इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में टिकट बुक की है तो एयरपोर्ट जाने से पहले एक बार मैसेज जरूर चेक कर लें. रायपुर से कोलकाता जाने वाली इंडिगो फ्लाइट कैंसल हो गई है. वहीं, दिल्ली, इंदौर और गोवा समेत कई जगहों के लिए फ्लाइट काफी देरी से उड़ान भर रही हैं.

रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

रायपुर एयरपोर्ट से जाने वाले हवाई यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. रायपुर से इंडिगो एयरलाइंस की इंदौर, हैदराबाद, दिल्ली, अहमदाबाद और पुणे-गोवा कनेक्टिंग फ्लाइट देरी से उड़ान भर रही हैं. वहीं, कोलकाता-रायपुर फ्लाइट रद्द हो गई है. इससे पहले 3 दिसंबर को भी रायपुर से मुंबई और दिल्ली के लिए उड़ाने भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट डिले हो गई थी.

इंडिगो की 150 से ज्यादा फ्लाइट रद्द

इंडिगो एयरलाइंस में क्रू मेंबर की कमी के कारण कई फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं, जबकि कई फ्लाट डिले हो रही हैं. इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक 4 दिसंबर को इंडिगो एयरलाइंस की 150 से ज्यादा उड़ानों को रद्द किया गया है. इंडिगो एयरलाइंस रोजाना 22 हजार से ज्यादा विमानों को ऑपरेट करता है.

ये भी पढ़ें- Sanchar Saathi App: फोन में कैसे काम करता है संचार साथी ऐप? जानिए एक्टिवेशन के लिए कौन-कौन सी परमिशन जरूरी

इंडिगो ने यात्रियों से मांगी माफी

इस संकट के कारण इंडिगो का ऑन-टाइम परफॉर्मेंस (OTP) लगभग 67% तक प्रभावित हुआ है. वहीं, इंडिगो ने इस परेशानी के लिए यात्रियों से माफी मांगी है. साथ ही यात्रियों से अपनी फ्लाइट का स्टेटस जांचने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें- Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर मुठभेड़ में 18 नक्सली ढेर, सभी के शव बरामद, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

ज़रूर पढ़ें