आज से रायपुर में International Masters League की शुरुआत, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा होंगे आमने-सामने

IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का 12वां मैच शनिवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा
International Masters League competition will start from today in Raipur

आज से रायपुर में शुरू होगा international masters league का मुकाबला

IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 (International Masters League) का आगाज हो चुका है. अब तक इस लीग के 11 मैच हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को वेस्ट इंडीज मास्टर्स (West Indies Masters) और इंडिया मास्टर्स (India Masters) के बीच मुकाबला होगा.

सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा होंगे आमने सामने

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का 12वां मैच शनिवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस मैच में वेस्ट इंडीज मास्टर्स और इंडिया मास्टर्स टीम आमने-सामने होंगी. भारत की ओर से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कप्तानी करेंगे. वहीं वेस्ट इंडीज की ओर से धुआंधार बल्लेबाज ब्रायन लारा कमान संभालेंगे. ये मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

ये भी पढ़ें: ‘एक नहीं दो कुल को रोशन करती हैं बेटियां…’ सामूहिक विवाह में शामिल हुए CM साय, 353 जोड़ों को दिया आशीर्वाद

फाइनल मैच भी रायपुर में होगा

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के कुल 7 मैच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. पहला मैच शनिवार को वेस्ट इंडीज मास्टर्स और इंडिया मास्टर्स के बीच होगा. इसके अलावा 10 मार्च को श्रीलंका मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स; 11 मार्च को वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका मास्टर्स; 12 मार्च को इंग्लैंड मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच मैच होगा. वहीं 13 और 14 मार्च को सेमीफाइनल, 16 मार्च को फाइनल मैच भी रायपुर में होगा.

इंडिया के मैच के टिकट महंगे

रायपुर में होने वाले इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के मैच के लिए टिकट बुकिंग ‘बुक माय शो’ से की जा सकती है. इंडिया के मैच के लिए टिकट महंगे हैं. शनिवार को होने वाले मैच के टिकट की शुरुआत 500 रुपये से है. लोअर टिकट की कीमत 1,000 रुपये है. गोल्ड टिकट की कीमत 6,000 रुपये, प्लेटिनियर के 8,000 रुपये और कारपोरेट बॉक्स के टिकट के रेट 10,000 रुपये है.

ज़रूर पढ़ें