IPL 2026: छत्तीसगढ़ में फिर विराट कोहली जड़ेंगे चौके-छक्के, RCB के 2 मैच हुए फाइनल, CM साय ने दी जानकारी
CM विष्णु देव साय
IPL 2026: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. एक बार फिर प्रदेश की धरती पर किंग कोहली यानी विराट कोहली चौके और छक्के जड़ते हुए नजर आएंगे. CM विष्णु देव साय ने जानकारी देते हुए बताया कि RCB के CEO ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान तय हुआ है कि IPL 2026 में RCB के दो मैच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेले जाएंगे. ये दोनों मैच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे.
छत्तीसगढ़ में IPL 2026 के मैच
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जानकारी देते हुए बताया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के CEO ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान तय हुआ है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में RCB के दो मैच खेले जाएंगे.
छत्तीसगढ़ में IPL की एंट्री, रायपुर में होंगे RCB के दो बड़े मुकाबले
— Vistaar News (@VistaarNews) January 13, 2026
◆ RCB के CEO से मुलाकात के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने की पुष्टि
#RCB | #Raipur | RCB | #VishnuDeoSai | @vishnudsai | @RCBTweets pic.twitter.com/I5To2CMQqv
रायपुर में RCB का होम ग्राउंड बनने की थी खबरें
बता दें कि कुछ दिनों से लगातार खबरें थी कि RCB रायपुर में अपना होम ग्राउंड बना सकती है. दरअसल, पिछले सीजन में विनर बनने के बाद बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न मनाया जा रहा था. इस दौरान भगदड़ मचने की वजह से स्टेडियम में 11 लोगों की मौत हो गई थी. IPL 2025 में RCB चैंपियन बनी थी, जो टीम का पहला खिताब है.
नवी मुंबई में हो सकते हैं अन्य मैच
जानकारी के मुताबिक RCB के अन्य मैच नवी मुंबई में खेले जा सकते हैं. वहीं, कयास यह भी लगाए जा रहे थे कि टीम के आधे मैच इंदौर में हो सकते हैं. हालांकि, अब तक टीम के अन्य मैच कहां होंगे इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
बता दें कि RCB के कप्तान रजत पाटीदार हैं. वहीं, विराट कोहली, वेंकटेश अय्यर समेत कई खिलाड़ी इस टीम में हैं. टीम में न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जैकब डफी, तेज गेंदबाज मंगेश यादव और इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स आदि शामिल हैं.