CG News: ‘क्या प्रेमिका को पत्र भेजने के लिए है विमान?…’, सीएम के मीडिया सलाहकार पकंज झा ने नेहरू के बहाने कांग्रेस पर साधा निशाना

CG News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में बीते दिनों हनुमंत कथा का आयोजन किया गया था. इस कथा के लिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ शासन के विमान से आए, जिसके बाद प्रदेश में सियासत शुरू हो गई.
Chhattisgarh

CG News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में हनुमंत कथा का आयोजन किया गया है. कथा के लिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ शासन के विमान से आए थे, जिसके बाद प्रदेश में सियासत शुरू हो गई. कांग्रेस नें सरकार पर आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा. वहीं अब सीएम के मीडिया सलाहकार पकंज झा ने नेहरू के बहाने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है.

क्या प्रेमिका को पत्र भेजने के लिए है विमान – पकंज झा

सीएम के मीडिया सलाहकार पकंज झा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, “सत्ता आपकी खानदानी जायदाद जो रही है. आज भी सामंती मानसिकता गयी नहीं है. राजकीय अतिथि और करोड़ों लोगों के श्रद्धा के केंद्र संत के लिए राजकीय विमान नहीं है. सिगरेट लाने के लिए है, प्रेमिका को विदेश पत्र भेजने के लिए है. हद है.”

प्रोटोकॉल पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल

बता दें कि कथा के लिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छत्तीसगढ़ शासन के सरकारी विमान से भिलाई पहुंचे थे. अब प्रोटोकॉल को लेकर कांग्रेस प्रदेश सरकार पर हमलावर है. इसके बाद धर्म और राजनीति को लेकर एक बार फिर बयानबाजी तेज हो गई.

ये भी पढ़ें- ‘अपने कंधों पर बैठाकर पं. धीरेंद्र शास्त्री को छत्तीसगढ़ लाएंगे…’, बोले विजय शर्मा, सुशील आनंद शुक्ला ने किया पलटवार

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पहले बाबा बागेश्वर को भाजपा का एजेंट बताते हुए खुली चुनौती दी. इसके जवाब में धीरेंद्र शास्त्री ने राष्ट्र और हनुमान भक्ति को लेकर तीखा पलटवार भी किया है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हर चीज का इलाज चर्च नहीं है. बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन विरोधियों को देश छोड़ने की नसीहत दे डाली.

ज़रूर पढ़ें