CG News: अंतरिक्ष के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को मिलेगी नई उड़ान, रायपुर में खुलेगी हाईटेक स्पेस लैब
स्पेस लैब (सांकेतिक तस्वीर)
Raipur Space Lab: छत्तीसगढ़ के रायपुर को जल्द अत्याधुनिक हाईटेक स्पेस लैब की सौगात मिलने वाली है. छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रयासों से रायपुर शहर को बड़ी सौगात मिलने वाली है. ISRO रायपुर में अत्याधुनिक लैब को स्थापित करेगा.
दरअसल, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश की रजत जयंती के अवसर पर पीएम मोदी से स्पेस लैब खोलने को लेकर आग्रह किया था, जिसकाे लेकर उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया था. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अत्याधुनिक स्पेस लैब स्थापित होने से राज्य के लाखों छात्रों के लिए अंतरिक्ष विज्ञान का अनुभव करना संभव हो सकेगा.
इन सुविधाओं से लैस होगा स्पेस लैब
प्रस्तावित स्पेस लैब को छत्तीसगढ़ और आसपास के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक और प्रेरक लैब बनने की उम्मीद है. लैब में डिजिटल सिमुलेटर, सैटेलाइट माॅडल, वीआर लॉन्च एक्सपीरियंस और हैंडस ऑन लैब जैसी सुविधाएं होंगी. अंतरिक्ष विभाग ने हाईटेक स्पेस लैब को पूर्ण तकनीकी समर्थन देने की सहमति दी है. विभाग ने समन्वय के लिए जी. हरिकृष्णन, निदेशक, क्षमता निर्माण और सार्वजनिक आउटरीच को नोडल अधिकारी भी नामित किया है.
पीएम मोदी का व्यक्त किया आभार
सांसद अग्रवाल ने स्पेस लैब के लिए पीएम मोदी और अंतरिक्ष विभाग का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें अगस्त के महीने में श्रीहरिकोटा जाने का अवसर मिला. उन्हें अहसास हुआ कि देश के अधिकांश विधार्थियों के लिए इसरो कैंपस तक पहुंचना मुश्किल है.
ये भी पढ़ें: CG News: रायपुर स्टेशन से एयरपोर्ट तक का रास्ता होगा सिग्नल फ्री, 246 करोड़ की लागत से बनेंगे दो नए फ्लाईओवर
विजन 2047 में मील पत्थर होगा स्पेस लैब
उन्होंने कहा कि यह लैब वैज्ञानिक स्वभाव को मजबूत करेगी और स्टेम में विधार्थियों की दिलचस्पी बढ़ाएगी. यह पहल प्रधानमंत्री के विजन 2047-विकसित भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी. नई पीढ़ी इस सेक्टर में आगे बढ़ेगी और भविष्य में हर राज्य से एलन मस्क जैसे उद्यमी निकलेगे.