‘अशिक्षा, गरीबी और लालच देकर धर्म परिवर्तन कराना उचित नहीं…’, धर्मांतरण पर CM साय का बड़ा बयान
CM विष्णु देव साय
CG News: छत्तीसगढ़ में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं बीते दिनों कांकेर में धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल मचा था. वहीं अब धर्मांतरण को लेकर CM विष्णु देव साय का बयान भी सामने आया है.
अशिक्षा, गरीबी और लालच देकर धर्म परिवर्तन कराना उचित नहीं – CM साय
धर्मांतरण के लेकर CM साय ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण होना ठीक बात नहीं है. अपनी इच्छा से धर्म अपनाता है तो कोई दिक्कत नहीं है. अशिक्षा, गरीबी और लालच देकर धर्म परिवर्तन किया जाता है, तो कतई उचित नहीं है. इसका विरोध होना चाहिए.
धर्मांतरण के प्रति हमें लोभ त्यागना पड़ेगा – पुरंदर मिश्रा
वहीं धर्मांतरण पर पं. धीरेन्द्र शास्त्री के बयान पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा, कैंसर का इलाज हो सकता है मगर धर्मांतरण का नहीं, धर्मांतरण के प्रति हमें लोभ त्यागना पड़ेगा. छत्तीसगढ़ में जल्द धर्मांतरण का कानून बनेगा. मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ मामले में विधायक पुरंदर ने कहा, कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए था. कुछ लोग अति उत्साह में रहते हैं, जो कानून नहीं समझते.
CM साय ने 5 अटल परिसर का लोकार्पण किया
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज छत्तीसगढ़ में 115 अटल परिसर का लोकार्पण किया गया. इस पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, आज अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती है. इस मौके पर छग के शहरी क्षेत्रों में 115 जगह अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किए हैं. श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया. छग आज उनकी जयंती को सुशासन दिवस की तरह मनाया जा रहा है.