जबरा फैन: नायक नहीं खलनायक हूं मैं… संजय दत्त का बर्थडे मनाने सड़क पर लगा दिया जाम, अब पहुंचा जेल

Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में संजय दत्त के एक जबरा फैन को एक्टर का बर्थडे मनाना महंगा पड़ गया. फैन ने सड़क पर जाम लगा दिया था, जिस कारण अब वह पहुंच गया है. जानें पूरा मामला-
sanju_jabra_fan

संजय दत्त का बर्थडे मनाना पड़ा महंगा

Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में एक्टर संजय दत्त का एक जबरा फैन रहता है. हाल ही में एक्टर का बर्थडे मनाने के लिए फैन रंगबाज चुट्टू अवस्थी ने संजू दादा के फेमस सॉन्ग ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं…’ पर सड़क पर जमकर ठुमके लगाए. वह इस कदर सड़क पर झूम रहे थे कि रोड पर ट्रैफिक जाम लग गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए रंगबाज चुट्टू अवस्थी को जेल भेज दिया है.

महंगा पड़ा ‘संजू’ का जन्मदिन मनाना

बिलासपुर में अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन मनाना एक शख्स को महंगा पड़ गया. यहां रहने वाले रंगबाज चुट्टू अवस्थी नाम के शख्स ने बीच सड़क पर ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं…’ गाने में जमकर डांस किया था. उनके डांस का वीडियो भी वायरल हुआ था. वहीं, चिट्टू के डांस के कारण सड़क पर जाम लग गया था और यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा.

पुलिस ने लिया एक्शन, भेजा जेल

अब इस मामले में सिविल लाइन थाने की पुलिस ने सड़क पर संजय दत्त का जन्मदिन मनाने वाले फैन चिट्टू के खिलाफ केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- 3200 करोड़ का शराब घोटाला: CBI के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व CM भूपेश बघेल, अग्रिम जमानत की लगाई याचिका

बता दें कि बिलासपुर के मध्य नगरी चौक में रहने वाला चट्टू अवस्थी हर साल संजय दत्त का जन्मदिन मनाता है. वह खुद को संजय दत्त का फैन बताता है और यही कारण है कि वह एक्टर की तरह रहता भी है. 2 दिन पहले मध्य नगरी चौक पर ही सड़क पर अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन मनाया गया था, जिसमें कुछ कांग्रेसी नेताओं के अलावा खुद चुट्टू अवस्थी सड़क पर थिरकते नजर आ रहा था. इस दौरान सड़क जाम हो गया था. जाम में कुछ एंबुलेंस और गाड़ियां भी फंसी नजर आ रही थी. इसी मामले में पुलिस को जब शिकायत मिली तो फिर केस दर्ज कर एक्शन लिया गया.

ज़रूर पढ़ें