Jagdalpur Mayor Election: जगदलपुर में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, BJP के संजय पांडे ने मलकीत सिंह गैंदू को हराया

Jagdalpur Mayor Election: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर नगर निगम में एक बार फिर कांग्रेस को झटका लगा है. बीजेपी के संजय पांडेय ने मलकीत सिंह गैंदू को हराया है.
jagdalpur Mayor Election

File Image

Jagdalpur Mayor Election: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर नगर निगम में एक बार फिर कांग्रेस को झटका लगा है. यहां से मलकीत सिंह गैंदू चुनाव हार गए हैं. भाजपा के संजय पांडे ने मलकीत सिंह गैदू को हरा दिया है.

संजय पांडेय ने मलकीत सिंह गैंदू को हराया

जगदलपुर नगर निगम में कांग्रेस के मलकीत सिंह गैंदू को भाजपा के संजय पांडे ने मलकीत सिंह गैदू को हरा दिया है. यहां काटें की टक्कर नजर आ रही थी. लेकिन आखिर में बीजेपी ने जीत दर्ज की. यहां प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के सक्रियता का लाभ बीजेपी को मिला है.

लगातार 2 बार कांग्रेस का रहा कब्जा

जगदलपुर नगर निगम में 2004 से 2014 तक भाजपा का कब्जा रहा लेकिन 2014 में भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी और वर्तमान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के महापौर कार्यकाल के बाद से लगातार 2 बार कांग्रेस का कब्जा बना हुआ था. 2014 महापौर चुनाव में कांग्रेस के जतिन जायसवाल ने भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र कौशिक को हराया था 2019 में कांग्रेस की श्रीमती सफीरा साहू महापौर बनी थी.

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव

छत्तीसगढ़ नगरीय चुनाव 2025 के लिए मंगलवार को वोटिंग हुई. राज्य की 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों के लिए कुल 72.19 प्रतिशत वोटिंग हुई. पुरुषों ने 73.07% मतदान किया, जबकि महिलाओं के वोटिंग का आंकड़ा 71.66% दर्ज हुआ.

कौन है संजय पांडे

संजय पांडे ABVP से राजनीति की शुरुआत की. 3 बार ABVP के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे. 2004 से लगातार 4 बार पार्षद और 2 बार MIC मेंबर रहे है. वहीं संजय पांडे 2 बार निगम नेता प्रतिपक्ष रहे है.

ज़रूर पढ़ें