स्प्रिंट में चमका Chhattisgarh का सितारा, 100 मीटर रेस में बनाया अनिमेष ने बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड
अनिमेष कुजूर
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के छोटे से गांव से निकलकर यूरोप के ट्रैक तक का सफर तय करने वाले अनिमेष कुजूर इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. 5 जुलाई को ग्रीस के वारी शहर में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में उन्होंने 100 मीटर दौड़ सिर्फ 10.18 सेकंड में पूरी कर भारत का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
जशपुर के अनिमेष ने बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड
दरअसल अनिमेष का सफर जशपुर से विश्व मंच तक छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के आदिवासी गांव घुइतांगर में जन्मे अनिमेष के माता-पिता दोनों छत्तीसगढ़ पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं. उनके माता-पिता का कहना है, “हमें अपने बेटे पर गर्व है. यह उसकी मेहनत और लगन का नतीजा है, और यह तो बस शुरुआत है.” अनिमेष का यह सफर प्रेरणा का प्रतीक है, जो दिखाता है कि छोटे से गांव से भी विश्व स्तर पर नाम कमाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- PM ग्राम सड़क योजना: राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक आएंगे छत्तीसगढ़, नए बन रहे सड़कों का करेंगे निरीक्षण
सेना में जाने का था सपना
बता दें कि अनिमेष ने सैनिक स्कूल अंबिकापुर से 12वीं की पढ़ाई पूरी की. उनका सपना था भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना. 2020 में 12वीं पास करने के बाद वे सेना की तैयारी में जुट गए, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. कोरोना महामारी के दौरान दोस्तों के कहने पर उन्होंने एक स्थानीय ओपन टूर्नामेंट में 100 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया.