Jashpur: दो दिन से लगातार हो रही बारिश से उफान पर नदी, बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोग, कई इलाकों में बिजली गुल

Jashpur: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है. जशपुर जिले में लगातार दो दिन से बारिश का दौर जारी है, जिस कारण नदी-नाले उफान पर गए हैं. जिले में सैकड़ों लोग बारिश में फंस गए हैं.
jashpur_rain

जशपुर में बारिश ने लाई तबाही

Jashpur: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के सभी जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. जशपुर जिले में मानसून की दस्तक के बाद बीते दो दिनों से रुक-रुककर भारी बारिश हो रही है, जिस कारण लोगों का जनजीवन को अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले में इतनी बारिश हो रही है नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. कई इलाकों में बाढ़ आ गई है, जिस कारण सैकड़ों लोग फंस गए हैं. साथ ही कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है.

बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोग

जशपुर जिले में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. इस वजह से कई ग्रामीण इलाकों में पानी आ गया है. कई जगहों पर सैकड़ों लोग बाढ़ में फंस गए हैं. इसके अलावा कई ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है.

भारी बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त

जशपुर में लगातार हो रही बारिश से लोगों को जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना कर पड़ रहा है.

रायपुर में रात से लगातार बारिश जारी

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. राजधानी रायपुर में शुक्रवार रात से झमाझम बारिश हो रही है. शनिवार सुबह भी बारिश का दौर जारी रहा. बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- MP-छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, रायपुर में रात से लगातार हो रही झमाझम बारिश, आज इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर वर्षा होने तथा सरगुजा संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. इसके बाद अगले 3 दिनों तक दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में वर्षा की तीव्रता में कमी होने, उसके बाद बारिश की रफ्तार तेज होने की संभावना है.

ज़रूर पढ़ें