झाड़ फूंक से करते थे सर्पदंश का इलाज, जब बाबा को सांप ने काटा तो पहुंचे अस्पताल, डॉक्टर ने किया इलाज

CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में, झाड़-फूंक करने वाले बाबा को एक जहरीले सांप ने काट लिया, लेकिन समय पर अस्पताल पहुंचने और चिकित्सकों की तत्परता ने उनकी जान बचा ली. जिसके बाद अब सर्पदंश का झाड़फूंक से इलाज करने वाले बाबा कह रहे हैं कि ऐसे मामलों में बिना समय गंवाए सीधे अस्पताल का रुख करें.
CG News

झाड़-फूँक वाले बाबा का इलाज

कुंदन राजपूत (जशपुर)

CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में, झाड़-फूंक करने वाले बाबा को एक जहरीले सांप ने काट लिया, लेकिन समय पर अस्पताल पहुंचने और चिकित्सकों की तत्परता ने उनकी जान बचा ली. जिसके बाद अब सर्पदंश का झाड़फूंक से इलाज करने वाले बाबा कह रहे हैं कि ऐसे मामलों में बिना समय गंवाए सीधे अस्पताल का रुख करें न कि झाड़-फूंक के फेर में रहे.

झाड़ फूंक से करते थे सर्पदंश का इलाज

जशपुर जिले के पत्थलगांव सिविल अस्पताल में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. जहां रायगढ़ जिले के ग्राम बरपाली चरखपारा निवासी 40 वर्षीय शंकर यादव, जो स्थानीय लोगों के बीच झाड़-फूंक और सांप पकड़ने के लिए मशहूर हैं, उन्हें एक जहरीले नाग सांप ने काट लिया. यह घटना तब हुई, जब शंकर यादव अपने दाहिने हाथ से सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे.

जब बाबा को सांप ने काटा तो पहुंचे अस्पताल

सांप के काटने के तुरंत बाद शंकर यादव को उनके परिजनों ने बिना देरी किए सिविल अस्पताल पत्थलगांव पहुंचाया. अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मरीज को प्राथमिक उपचार दिया. सर्पदंश के लिए जरूरी एंटी-वेनम इंजेक्शन और अन्य चिकित्सा सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई गईं. सर्पदंश पीड़ित मरीज का उपचार करने वाले डॉक्टर ने बताया कि मरीज को समय पर अस्पताल लाया गया, जो उसकी जान बचाने में सबसे महत्वपूर्ण था. सर्पदंश के मामलों में तुरंत चिकित्सा सहायता लेना जरूरी है. हमने मरीज को एंटी-वेनम और अन्य जरूरी उपचार दिए, जिसके बाद उनकी स्थिति स्थिर हो गई और अब वह पूर्णतः स्वस्थ हैं.

ज़रूर पढ़ें