CG News: छत्तीसगढ़ की बेटी ने किया कमाल, संजू देवी ने भारत को लगातार दूसरी बार दिलाया कबड्डी वर्ल्ड कप का खिताब

CG News: छत्तीसगढ़ के 25 साल के इतिहास में यह पहला अवसर रहा जब किसी कबड्डी खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया. मार्च 2025 में आयोजित 6वीं महिला एशियन कबड्डी चैम्पियनशिप (ईरान) में भी संजू देवी ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया था
Chhattisgarh's daughter Sanju Devi was included in the Indian team for the Kabaddi World Cup.

कबड्डी प्लेयर संजू देवी

CG News: छत्तीसगढ़ की होनहार बेटी संजू देवी ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय महिला कबड्डी टीम को लगातार दूसरी बार कबड्डी वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया है. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 15 से 25 नवंबर तक आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत ने फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे को हराकर विजयी प्रदर्शन किया. वर्ल्ड कप जीतने के बाद संजू देवी बुधवार (26 नवंबर) को दुर्ग सांसद विजय बघेल से मुलाकात करने सेक्टर-5 निवास पहुंचीं, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.

सांसद विजय बघेल ने दी बधाई

सांसद विजय बघेल ने संजू देवी यादव को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी और कहा कि संजू ने न सिर्फ अपने जिले और राज्य का, बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है. छत्तीसगढ़ के 25 साल के इतिहास में यह पहला अवसर रहा जब किसी कबड्डी खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया. मार्च 2025 में आयोजित 6वीं महिला एशियन कबड्डी चैम्पियनशिप (ईरान) में भी संजू देवी ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया था, जिसके दम पर उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है.

बिलासपुर स्थित बालिका आवासीय कबड्डी अकादमी की खिलाड़ी संजू देवी ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच से अपने इरादे साफ कर दिए थे कि वे न केवल वर्ल्ड कप जीतेंगी, बल्कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी देंगी. उनके दमदार खेल का नतीजा यह रहा कि उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया.

ये भी पढ़ें: CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में चैतन्य बघेल को नहीं मिली राहत, 10 दिसंबर तक फिर बढ़ाई गई न्यायिक रिमांड

जीतना आसान नहीं था- संजू बघेल

इंडिया टीम की कबड्डी खिलाड़ी संजू देवी ने कहा कि वर्ल्ड कप जीतना आसान नहीं था. इसका श्रेय वे अपनी पूरी टीम, कोच और माता-पिता को देती हैं. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 11 टीमों के खिलाफ मुकाबले हुए और सभी मैच चुनौतीपूर्ण रहे. संजू ने प्रदेश की बेटियों को संदेश देते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में आगे बढ़ना है, उसके लिए पूरी निष्ठा से मेहनत करें, सफलता अवश्य मिलेगी.

ज़रूर पढ़ें