Kanker: एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने खाया जहर, 3 मासूमों की मौत, पति-पत्नी की हालत गंभीर

Kanker: कांकेर जिले के पखांजूर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने जहर खा लिया है. इस घटना में 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई है, जबकि पति-पत्नी का इलाज अस्पताल में जारी है.
dead

प्रतीकात्मक चित्र

Kanker: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की. इस घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई है, जबकि पति-पत्नी की हालत गंभीर है. दंपति का इलाज जारी है.

परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर

घटना कांकेर जिला के पखांजूर के परतापुर थाना क्षेत्र की है. यहां ग्राम पंचायत चन्दनपुर के पीव्ही-70 शांतिनगर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. इस घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि माता-पिता का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक दंपति के बीच आए दिन विवाद होता रहता था. शुक्रवार को भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. इसके बाद दंपित ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया. इस दर्दनाक घटना में तीनों बच्चों- वर्षा बैरागी (11 साल), दीप्ती बैरागी (7 साल) और देवराज बैरागी (5 साल) की मृत्यु हो गई है. वहीं, माता-पिता को गंभीर हालत में पखांजूर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- CG News: खूबसूरत वाटरफॉल के पास नहाने और सेल्फी लेने पर लगा बैन! पकड़े गए तो होगी कड़ी कार्रवाई

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस परिवार ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

बता दें कि साल 2022 में कांकेर के एक लॉज में भी ऐसी ही दिल दहलाने वाली घटना हुई थी. तब रायपुर के एक परिवार के पति-पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ लॉज के कमरे में आत्महत्या कर ली थी. चारों के शव कमरे में पाए गए थे.

ज़रूर पढ़ें