CG News: ‘फोन नहीं उठाने वाले अधिकारियों के नाम से नींबू काटेंगे’, कांकेर सांसद भोजराज नाग का अजग-गजब बयान

सांसद से जब पूछा गया कि अवैध खनन को लेकर अधिकारी पत्रकारों का फोन नहीं उठाते, तो उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दे डाली. सांसद ने कहा, 'कौन-कौन अधिकारी हैं. बताइए मैं अधिकारियों के लिए नींबू काटूंगा.'
Kanker MP Bhojraj Nag

कांकेर सांसद भोजराज नाग

CG News: कांकेर सांसद भोजराज नाग अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. भोजराज नाग का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया है. बिरसामुंडा की 150 वीं जयंती पर सांसद भोजराज नाग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुई थी. इस दौरान उन्होंने फोन ना उठाने वाले अधिकारियों के नाम से नींबू काटने की बात कह दी.

‘नींबू काटकर भूत उतार दूंगा’

कांकेर सांसद भोजराज नाग गुरुवार को धमतरी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सांसद से जब पूछा गया कि अवैध खनन को लेकर अधिकारी पत्रकारों का फोन नहीं उठाते, तो उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दे डाली. सांसद ने कहा, ‘कौन-कौन अधिकारी हैं. बताइए मैं अधिकारियों के लिए नींबू काटूंगा.’

एक साल पहले भी उनका इसी तरह का बयान आया था. तब भोजराज नाग ने कहा था कि जो भी अधिकारी काम नहीं करने की मानसिकता रखते हैं. वो इसे त्याग दें नहीं तो नींबू काटकर भूत उतार दूंगा.’

अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं सांसद

ये पहला मौका नहीं है, जब कांकेर सांसद भोजराज नाग सिर्खियों में हैं. इसके पहले भी कई बार वे अपने बयानों के लिए विवादों में रहे हैं. कई महीने पहले उन्होंने एक ठेकेदार को फोन करके गाली दी थी. गाली गलौज करने का वीडियो भी सामने आया था.

वहीं इसके भी पहले एक टीआई को फटकार लगाते हुए नजर आए थे. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें वो जाम में फंसने के बाद TI को फटकार लगाते नजर आ रहे थे. सांसद का काफिला भानुप्रतापपुर मार्ग पर जाम में फंस गया था. जिसके बाद सांसद भानुप्रतापपुर के थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख पर भड़के थे.

ये भी पढे़ं: CG News: वीरेंद्र तोमर के समर्थन में उतरी क्षत्रिय करणी सेना, अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा- क्या वो आतंकवादी था, जो जुलूस निकाला

ज़रूर पढ़ें