CG News: सोशल मीडिया पर फिर वायरल हुए सांसद भोजराज नाग, PHE ठेकेदार को लगाई फटकार

ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद एकाएक बिफर गए और सम्बंधित ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई है. उन्होंने PHE विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को तत्काल ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं.
Bhojraj Nag Sansad

सांसद भोजराज नाग ने ठेकेदार को लगाई फटकार

CG News: कांकेर से लोकसभा सांसद भोजराज नाग अपने अनूठे अंदाज के कारण अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर सासंद भोजराज नाग का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियों में सांसद नल जल योजना के तहत कार्य कर रहे ठेकेदार को जमकर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने PHE विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को ठेकेदार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

केशकाल के दौरे पर थे सांसद

वायरल वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है. सांसद भोजराज नाग केशकाल विधानसभा के फरसगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम हिर्री पहुंचे थे. जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें पानी की काफी किल्लत हो रही है. नल जल योजना के तहत पानी की सप्लाई बिछा दी गई, लेकिन उसमें अब तक पानी आना शुरू नहीं हुआ है.

ये भी पढ़े: राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान पर BJP MP बृजमोहन अग्रवाल ने कसा तंज, कांग्रेस नेता को बताया ‘फुसकी’ बम

ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई के दिए निर्देश

ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद बिफर गए और संबंधित ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई है. उन्होंने PHE विभाग के कार्यपालन अभियंता को तत्काल ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं. इस दौरान किसी ग्रामीण ने पूरी बातचीत का वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

ज़रूर पढ़ें