Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर छत्तीसगढ़ में कब दिखेगा चांद? जानें रायपुर, बिलासपुर समेत अन्य शहरों की टाइमिंग

Chhattisgarh Karwa Chauth puja: देशभर में आज करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. आज के दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके अपने पति की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती है.
karwa chauth 2025 moon timing raipur bilaspur chhattisgarh

Chhattisgarh Karwa Chauth puja: देशभर में आज करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. आज के दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके अपने पति की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती है.

वहीं करवा चौथ पर चांद के निकलने का समय बहुत मायने रखता है. चंद्रोदय के बाद ही महिलाएं अपना व्रत तोड़ती हैं. ऐसे में आपको बताते हैं कि करवा चौथ के दिन छत्तीसगढ़ में कब चांद कितने समय दिखने वाला है.

करवा चौथ पर छत्तीसगढ़ में कब दिखेगा चांद

आज यानि करवा चौथ के दिन हर महिला को चांद निकलने का बेसब्री से इंतजार रहता है. चांद निकलते ही वे छलनी से चंद्र देव के दर्शन कर उनकी पूजा करती हैं और अपने पति के हाथों अपना व्रत संपन्न करती हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ में चंद्रोदय का समय रात 08 बजकर 14 मिनट पर होगा. हालांकि, छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों में चंद्रोदय के समय में बदलाव देखा जा सकता है.

रायपुर और बिलासपुर में चांद निकलने की टाइमिंग

वहीं रायपुर, बिलासपुर की बात करें तो यहां चांद रात 07:43 बजे दिखाई देगा. वहीं, दुर्ग में यही चांद रात 08:15 बजे, अंबिकापुर और सरगुजा में चांद निकलने का समय रात 08:03 बजे है. बस्तर में महिलाओं को चांद रात 08:17 मिनट पर दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें- CG News: 70 का दूल्हा, 30 साल की दुल्हन…बिलासपुर में इश्क के आगे टूटी उम्र की दीवार, देखें Video

जाने करवा चौथ का शुभ मुहूर्त

आज करवा चौथ पर पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 05:57 बजे से रात 07:11 बजे तक रहेगा, जिसकी कुल अवधि 1 घंटा 14 मिनट की होगी. चंद्रोदय का समय रात 08:12 बजे निर्धारित है. व्रत की शुरुआत प्रातःकाल सूर्योदय के साथ निर्जला उपवास से की जाती है और इसका पारण रात में अर्घ्य अर्पण के बाद किया जाता है. निर्धारित मुहूर्त में विधिपूर्वक पूजा करना विशेष रूप से शुभ माना जाता है.

ज़रूर पढ़ें