Kawardha: कामठी गांव में विवाद, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उखाड़ा दुर्गा पंडाल, क्षेत्र में तनाव का माहौल

Kawardha: कवर्धा के कामठी गांव में एक बार फिर विवाद हो गया है. जहां गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दुर्गा पंडाल को उखाड़ दिया है. इसके बाद तनाव बढ़ गया है. जिसमें हिन्दू पक्ष और पुलिस कई लोग घायल हो गए. मौके पर पुलिस बल भी मौजूद है.
kawardha News

कामठी गांव में विवाद

Kawardha: कवर्धा के कामठी गांव में एक बार फिर विवाद हो गया है. जहां गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दुर्गा पंडाल को उखाड़ दिया है. इसके बाद तनाव बढ़ गया है. जिसमें हिन्दू पक्ष और पुलिस कई लोग घायल हो गए. मौके पर पुलिस बल भी मौजूद है.

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उखाड़ा दुर्गा पंडाल

जानकारी के अनुसार, ग्रामीण जब मंदिर परिसर में पंडाल लगा रहे थे, तो गोंडवाना पार्टी से जुड़े लोगों ने पंडाल उखाड़ कर फेंक दिया और मंदिर परिसर की बाउंड्रीवाल के गेट पर ताला जड़ दिया. इसका विरोध करते हुए दुर्गा समिति के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच गए. देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस और ग्रामीणों के बीच झूमाझटकी हो गई. इसमें कई लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया.

गांव में तनाव का माहौल

फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती करते हुए करीब 50 जवानों को गांव में तैनात किया गया है. प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है और मामले की जांच जारी है. ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है. पूर्व में भी धार्मिक आयोजनों के दौरान इसी प्रकार की स्थिति उत्पन्न होती रही है. हाल ही में कमरछठ पूजा के दौरान मेन गेट को बंद कर दिया गया था और पिछले वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर भी इसी तरह का विवाद हुआ था.

ज़रूर पढ़ें