केरल मॉब लिंचिंग: मजदूर रामनारायण का शव पहुंचा करही, गांव में पसरा मातम

Kerala Mob Lynching: केरल के पलक्कड़ जिले में एक युवक की भीड़ ने बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी. वहीं मृतक रामनारायण का शव आज सक्ती जिले के करही गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया है.
CG News

मजदूर रामनारायण का शव पहुंचा करही

Kerala Mob Lynching: केरल के पलक्कड़ जिले में एक युवक की भीड़ ने बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी. वहीं मृतक रामनारायण का शव आज सक्ती जिले के करही गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया है, हर आंख नम हो गई. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, घर में कोहराम मचा हुआ है. आज मृतक की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटेंगे.

केरल में रामनारायण की हुई हत्या

17 दिसंबर को केरल के पल्लकड़ जिले के सक्ति जिले के रामनारायण बघेल को बांग्लादेशी समझ लिया. इसके बाद दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच भीड़ ने उन्हें घेर लिया और बिना किसी पुष्टि के हाथ-मुक्कों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मारपीट इतनी गंभीर थी कि रामनारायण मौके पर ही बेसुध हो गए. वहीं रामनारायण की मौत हो गई. बता दें कि 13 दिसंबर को रोजगार की तलाश में केरल गए थे और एक निर्माण स्थल पर दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Bandh: आज छत्तीसगढ़ बंद, धर्मांतरण के विरोध में सर्व समाज का आह्वान, चैंबर ऑफ कॉमर्स का भी समर्थन

अधूरा रह गया घर, टूट गया सपना

जानकारी के मुताबिक, रामनारायण ने पांच साल की मजदूरी से ईंट-ईंट जोड़कर घर बनवाना शुरू किया था. दीवारों का काम अभी बाकी था. इसी वजह से परिवार फिलहाल भाई के कच्चे मकान में रह रहा था. उसका भाई भी रायपुर में मजदूरी करता है. घर पूरा कराने की जिम्मेदारी भी रामनारायण के कंधों पर थी. अब वही जिम्मेदारी सवाल बनकर खड़ी है. परिजन पूछ रहे हैं कि अब बच्चों की पढ़ाई कौन करवाएगा और घर कैसे पूरा होगा.

ज़रूर पढ़ें