Khairagarh: ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाने किसानों से पैसे मांग रहे बिजली विभाग के उपयंत्री, कई गड़बड़ियां भी आई सामने
विद्युत विभग की गड़बड़ी आई सामने
नितिन भांडेकर (खैरागढ़)
Khairagarh: खैरागढ़ जिले के छुईखदान ब्लॉक के झूरा नदी गांव में छुईखदान विद्युत उपकेंद्र पर पदस्थ AE मदालसा विश्वकर्मा ने अपने पद का दुरूपयोग करके मजबूर किसानों से ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाने के नाम पर 3-3 हजार रूपये की अवैध उगाही कर रहे हैं.
ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाने किसानों से अवैध उगाही
दरअसल किसान कुंभलाल व देशी वर्मा ने बताया की झूरा नदी में पहले 25 KV का ट्रांसफार्मर लगा हुवा था जो अचानक फेल हो गया. जिसके बाद विद्युत विभाग छुईखदान के उपयंत्री ने 63 KV का ट्रांसफार्मर लगाया जिसके बदले पांच किसानों से 3-3 हजार रुपये लिया जा रहा है.
5 पक्की और 8 टेंपरेरी कनेक्शन
वहीं किसानों ने बताया की सभी से पैसा नहीं लिया गया है जो टीसी कनेक्शन वाले हैं. उन्ही से पैसा लिया गया है. जबकि मौके पर 63 KV ट्रांसफार्मर से 11 कनेक्शन दिया गया है. जिसका हमें कहीं मीटर दिखाई नहीं दिया. जबकि बता दें की बिना मुख्य अभियंता राजनांदगाव के अनुमति के उपयंत्री ने ट्रांसफार्मर बदला है जो विद्युत कंपनी के राजस्व को सीधा नुकसान पहुंचाया है.
ये भी पढ़ें- CG News: भारी बारिश के चलते स्कूल-आंगनबाड़ी बंद, इतने दिनों तक रहेगी छुट्टी, आदेश जारी
कार्यपालन अभियंता ने बोले- कार्यावाही होगी
इस पुरे मामले के बारे में विस्तार न्यूज ने खैरागढ़ के कार्यपालन अभियंता अशोक द्विवेदी से बात की जिस पर उन्होंने सबंधित उपयंत्री को नोटिस देकर मामले पर कठोर कार्यवाही करने की बात कही. अब देखना यह होगा की विस्तार न्यूज के इस ख़बर के बाद विद्युत विभाग दोषियों पर क्या कार्यवाही करता है.