Video: कांकेर में चलती स्कूटी पर गर्लफ्रेंड को किया KISS, दंतेवाड़ा में कार पर स्टंट करते दिखे युवक, अब हुआ एक्शन
स्टंट करते नजर आ रहे युवक-युवती
CG News: छत्तीसगढ़ में आए दिन कार-बाईक में स्टंट करते युवक-युवतियों के वीडियों सामने आते रहते हैं, वहीं अब ताजा मामला कांकेर और दंतेवाड़ा से सामने आया है. जहां कहीं चलती स्कूटी पर कपल के रोमांस करते दिख रहें हैं, तो कहीं कार पर चढ़कर युवक रील बनाते नजर आ रहे हैं.
कांकेर में चलती स्कूटी पर गर्लफ्रेंड को किया KISS
कांकेर जिले में चलती स्कूटी पर कपल के रोमांस का वीडियो सामने आया है. गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड की गोद पर बैठकर घूमती दिख रही. कुछ जगहों पर KISS करते भी नजर आ रहे हैं. रोमांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
छत्तीसगढ़ | कांकेर में चलती स्कूटी पर कपल का रोमांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो#Chhattisgarh #Kanker #ViralVideo #CGNews pic.twitter.com/Fj8tGpijxt
— Vistaar News (@VistaarNews) October 9, 2025
दंतेवाड़ा में कार पर स्टंट करते दिखे युवक
वहीं, दंतेवाड़ा जिले में कुछ लोगों ने इनोवा कार पर चढ़कर, कार खींचते हुए, फाटक पर लटककर एक रील बनाई है. हीरोगिरी दिखाते जब रील वायरल हुई तो ट्रैफिक पुलिस युवकों के घरों तक पहुंच गई. इनोवा वाहन (CG18 K6300) के 6 लड़कों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई और ₹3100 का समन शुल्क लिया गया. पुलिस ने युवाओं को सख्त समझाइश दी है कि वे दोबारा जान जोखिम में डालने वाला ऐसा कृत्य न करें. यातायात पुलिस दंतेवाड़ा ने आम जनता और युवाओं से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है.
छत्तीसगढ़ | दंतेवाड़ा में इनोवा कार पर दिखाई हीरोगिरी! रील वायरल होते ही घर पहुंची ट्रैफिक पुलिस, कार को जब्त कर काटा 3 हजार का चालान #Chhattisgarh #CGNews #Dantewada #ViralVideo pic.twitter.com/2BFYf3kgqj
— Vistaar News (@VistaarNews) October 9, 2025