Kondagaon: कबड्डी मैच के दौरान दर्दनाक हादसा, तूफान से गिरा बिजली का तार, 3 खिलाड़ियों की मौत
कोंडागांव में दर्दनाक हादसा
Kondagaon News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां कबड्डी मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए थे. अचानक तूफान आने की वजह से 11 KV बिजली करंट का तार मैदान में गिर गया, जिसकी चपेट में 6 लोग आ गए. ये सभी करंट लगने की वजह से बेहोश हो गए. इनमें से 3 खिलाड़ियों की मौत हो गई है. यह सब देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
कबड्डी मैच के दौरान दर्दनाक हादसा
मामला कोंडागांव जिले के केशकाल के बडेराजपुर ब्लॉक का है. यहां के ग्राम रावसवाही में कबड्डी मैच का आयोजन किया जा रहा था. इस दौरान अचानक तेज-आंधी तूफान चलने के कारण 11 KV बिजली करंट का तार मैदान में लगे टेंट पर आकर गिर गया. बिजली तार गिरने से करंट फैल गया और 6 से ज्यादा लोग उसकी चपेट में आ गए.
करंट की चपेट में 6 लोग, 3 की मौत
करंट का तार गिरते ही लोग चपेट में आकर बेहोश होने लगे, जिससे मौके पर अफरा-तफरा मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. इस हादसे में 6 लोग बेहोश हो गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर थी, जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सभी घायलों को विश्रामपुरी अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
मची अफरा-तफरी
बता दें कि कबड्डी मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे हुए थे. अचानक तूफान आने की वजह से जब 11 KV बिजली तार टेंट पर गिरा तो करंट फैलने लगा, जिससे ग्रामीणों के बीच अफरा-तफररी मच गई. सभी लोग यहां-वहां भागने लगे. वहीं, कुछ ग्रामीण करंट की चपेट में आने की वजह से बेहोश हो गए, जिससे लोगों में डर समा गया.