CG News: करोड़पति बनने की चाहत बना मौत का फंदा! तांत्रिक अनुष्ठान में करोबारी समेत तीन लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां करोड़पति बनने के लालच में तीन लोग काल के गाल में समा गए. पुलिस ने कोरबा जिले के बरबसपुर स्थित स्क्रैप यार्ड से कबाड़ कारोबारी समेत तीन लोगों के शव बरामद किए. इस मामले में पुलिस ने एक तांत्रिक को भी गिरफ्तार किया है और इस मामले में जांच जारी है.
2.5 करोड़ का लालच बना मौत कनेक्शन
ये पूरा मामला किसी हॉरर मूवी से कम नहीं है. कोरबा जिले के उरगा पुलिस थाना क्षेत्र के कुदरी गांव में ये वारदात हुई. जहां कबाड़ कारोबारी मोहम्मद अशरफ मेमन का फार्म हाउस है. यहां से बुधवार को पुलिस ने मेनन समेत अन्य दो शव बरामद किए. दो अन्य मृतकों में सुरेश साहू और दुर्ग निवासी नीतीश कुमार है. बताया जा रहा है कि तांत्रिक अनुष्ठान के माध्यम से तीनों को 5 लाख को 2.5 करोड़ रुपये में बदलने का लालच दिया गया था.
पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया
शुरुआती जांच में से पता चला है कि मौके से पूजा पाठ की सामग्री और नकदी मिली है, ये इस बात की पुष्टि करता है कि यहां तांत्रिक अनुष्ठान हुआ था. कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिलासपुर से कथित तौर पर अनुष्ठान करने के लिए आए एक तांत्रिक सहित 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने शुरुआती जांच में आशंका जताई है कि तीनों की गला घोंटकर हत्या की गई है. परिजनों ने मृतकों के शरीर पर चोट और खरोंच का दावा किया है.
ये भी पढ़ें: Raipur: लव ट्रैप के आरोप पर DSP कल्पना वर्मा का बयान, बोलीं- दीपक टंडन के खिलाफ करुंगी मानहानि का केस
तीनों को नींबू देकर कमरा किया बंद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिलासपुर से आए तांत्रिक ने मेनन, सुरेश और नीतीश कुमार को एक-एक करके कमरे में बुलाया. उन्हें एक-एक नींबू दिया गया. रस्सी से बने घेरे में बैठने के लिए बोला गया, इसके बाद उन्हें कमरे में बंद कर दिया गया. इसके साथ ही तांत्रिक ने निर्देश दिया कि कमरे को 30 मिनट बाद ही खोला जाए. जब तय समय के बाद कमरा खोला गया तो तीनों मृत पाए गए, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.