Chhattisgarh: उद्घाटन के बाद नए विधानसभा भवन को लेकर सियासत, लोकार्पण पट्टिका से नेता प्रतिपक्ष का नाम ‘गायब’
PCC चीफ दीपक बैज
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव की धूम है. 1 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर PM मोदी ने प्रदेश को नई विधानसभा भवन की सौगात दी. अपने रायपुर दौरे के दौरान उन्होंने नए विधानसभा भवन उद्घाटन किया. अब इस भवन को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. नए विधानसभा भवन के लोकार्पण पट्टिका पर नेता प्रतिपक्ष का नाम नहीं होने पर PCC चीफ दीपक बैज ने सवाल उठाए हैं.
लोकार्पण पट्टिका से नेता प्रतिपक्ष का नाम ‘गायब’
छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन की लोकार्पण पट्टिका से नेता प्रतिपक्ष का नाम ‘गायब’ है. दरअसल, इस पट्टी पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का नाम नहीं है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ PCC चीफ ने कहा- ‘बीजेपी का चरित्र ही अलोकतांत्रिक है. जब पहली विधानसभा का शिलान्यास हुआ तब कांग्रेस की सरकार थी और कांग्रेस ने उनके नेता प्रतिपक्ष का नाम शामिल किया था. दुर्भावनापूर्वक बीजेपी ने इस बार नेता प्रतिपक्ष का नाम नहीं जोड़ा है.विधानसभा में तीन पद बहुत महत्वपूर्ण होते हैं विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष. भाजपा को हमारे नेता प्रतिपक्ष से इतनी तकलीफ क्यों है.?’
जिला अध्यक्ष सूची को लेकर BJP पर पलटवार
इस दौरान PCC चीफ दीपक बैज ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सूची को लेकर भाजपा के बयान पर पलटवार भी किया है. उन्होंने कहा- ‘भाजपा अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन नहीं पा रही है और कांग्रेस से जिला अध्यक्षों की सूची मांग रही है. इनके पार्टी में मुख्यमंत्री से लेकर तमाम नेता चिट्ठी के जरिए चुने जाते हैं.’
PM मोदी ने किया नए विधनासभा भवन का उद्घाटन
1 नवंबर 2025 को PM मोदी ने नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया. करीब 273.11 करोड़ की लागत से बनकर तैयार यह पूरी तरह इको-फ्रेंडली है. नवा रायपुर के सेक्टर-19 में स्थित यह विधानसभा भवन 20.78 हेक्टेयर में तैयार हुआ है. छत्तीसगढ़ विधानसभा की नई बिल्डिंग का आकार राष्ट्रपति भवन से भी मिलती-जुलती है. इसमें 120 विधायकों की बैठक व्यवस्था की गई है. भवन के बाहर पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति भी स्थापित की गई है.
बता दें कि नए विधानसभा भवन में विधानसभा सचिवालय, 3 मीटिंग हाल, कैंटीन, सेंट्रल हॉल, दर्शक दीर्घा, मीडिया लाउंज, सभागृह, आर्ट गैलरी, जैसी मूलभूत आधुनिक सुविधाएं मौजूद है. मेल, फीमेल, हैंडीकैप और ट्रांसजेंडर्स के लिए अलग टॉयलेट की व्यवस्था है. साथ ही 3 हॉस्पिटल की भी सुविधा है.