Maha Kumbh 2025: CM साय, पत्नी और कैबिनेट संग प्रयागराज के लिए हुए रवाना, आस्था की डुबकी लगाने उत्साहित दिखे मंत्री और विधायक

Maha Kumbh 2025: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कैबिनेट के मंत्री, बीजेपी के विधायक, सांसद आज महाकुंभ में स्नान करने रवाना हुए. इस दौरान सभी मंत्री विधायक उत्साहित दिखे.
Maha Kumbh 2025

साय कैबिनेट

Maha Kumbh 2025: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कैबिनेट के मंत्री, बीजेपी के विधायक, सांसद आज महाकुंभ में स्नान करने रवाना हुए. इस दौरान सभी मंत्री विधायक उत्साहित दिखे.

संगम में स्नान कर पुण्य के भागी बनेंगे – CM साय

महाकुंभ में स्नान को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ का मंत्रिमंडल, विधानसभा अध्यक्ष, कांग्रेस के भी विधायक सभी प्रयागराज जा रहे है, संगम में स्नान कर पुण्य के भागी बनेंगे.

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करते हैं, उनका आमंत्रण था. छत्तीसगढ़ का वहां पवेलियन लगा है, छत्तीसगढ़ के लोगों को लिए खाने की व्यवस्था है. मां गंगा से छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए कामना करेंगे. कांग्रेस के विधायकों के जाने को लेकर
कुछ विधायक जा रहे हैं हम लोग के साथ जा रहे हैं.

कौशल्या साय ने जताई खुशी

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पत्नी कौशल्या देवी साय ने प्रयागराज जाने को लेकर कहा कि योगी आदित्यनाथ जी का चरण वंदन करने जा रहे हैं. प्रयागराज की भूमिका वंदन करने जा रहे हैं. ताकि अंदर की जो थकान है वह मिट जाए. नई एनर्जी के साथ छत्तीसगढ़ वापस आए नए विश्वास के साथ अपने आस्था को आगे बढ़ाएंगे. मुख्यमंत्री के लिए उनकी पत्नी मां गंगा से करेंगी कामना. सीएम साहब के लिए उत्तम स्वास्थ्य की कामना करेंगे. छत्तीसगढ़ की जनता से जो मुख्यमंत्री मिलते रहते है रात के 2 बजे तक उनकी एनर्जी बनी रहे. छत्तीसगढ़ की जनता से उनका मिलना कायम रहे.

मंत्री टंकराम वर्मा ने भजन गाकर बांधा समा

वहीं आस्था की डुबकी लगाने संगम नगरी जा रहे मंत्री टंकराम वर्मा ने भगवान राम भजनों से समा बांधा.

ज़रूर पढ़ें