CG News: सक्ती के आरकेएम पावर प्लांट में बड़ा हादसा, लिफ्ट गिरने से 4 मजदूरों की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

CG News: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के डभरा में स्थित आरकेएम पावर प्लांट में बड़ा हादसा हो गया. पावर प्लांट में ऊंचाई से लिफ्ट गिरने की वजह से 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य मजदूर बुरी तरह घायल हुए हैं.
CG News

आरकेएम पावर प्लांट में बड़ा हादसा

CG News: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के डभरा में स्थित आरकेएम पावर प्लांट में बड़ा हादसा हो गया. पावर प्लांट में ऊंचाई से लिफ्ट गिरने की वजह से 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य मजदूर बुरी तरह घायल हुए हैं.

आरकेएम पावर प्लांट में लिफ्ट गिरने से 3 मजदूरों की मौत

घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ स्थित फॉर्टिस जिंदल अस्पताल लाया गया है जहां उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि प्लांट में रोज की तरह काम चल रहा था. इस दौरान प्लांट में लगे लिफ्ट में 10 मजदूर सवार होकर पांचवें माले पर जा रहे थे. लिफ्ट को 75 मीटर ऊंचाई तक पहुंचना था लेकिन 40 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचते ही अचानक लिफ्ट का केवल टूट गया और लिफ्ट ऊंचाई से जमीन पर आ गिरी.

इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 1 ने अस्पताल में दम तोड़ा. वहीं बाद में एक और मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई. घायल मजदूरों को डभरा से रायगढ़ के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मृतक के परिजनों ने किया हंगामा

हादसे के बाद बड़ी संख्या में मजदूरों के परिजन और अन्य मजदूर प्लांट गेट के बाहर जमा हो गए और हंगामा करने लगे. सूचना मिलते ही डभरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- Narayanpur: ‘लाल आतंक’ ने टेके घुटने! 70 लाख के इनामी 16 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, डिप्टी कमांडर ने भी फेंके हथियार

हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, लिफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण यह दुर्घटना हुई. हालांकि, प्लांट प्रबंधन और सुरक्षा विभाग की लापरवाही पर भी सवाल उठ रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें