CG News: गरियाबंद में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, पीएम श्री विद्यालय की प्राचार्या को किया निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला
सस्पेंड सांकेतिक तस्वीर
CG News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में स्कूल शिक्षा विभाग ने एक मामले में कार्रवाई करते हुए साफ कर दिया है कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. इस मामले में विभाग ने गरियाबंद स्थित PM श्री स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय की प्राचार्या वंदना पांडे को निलंबित कर दिया. इस निलंबन के पीछे बताया गया कि विभाग द्वारा जांच पर स्कूल की शिक्षा व्यवस्था बेहद ही ज्यादा खराब पाई गई. आइए इस मामले को पूरी तरह से जानते हैं.
निरीक्षण में आए चौंकाने वाले तथ्य सामने
दरअसल, 31 जनवरी 2025 को शिक्षा विभाग के सचिव ने जब विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, जिन्होंने प्रबंधन की गंभीर लापरवाही को उजागर कर दिया. रिपोर्ट में पाया गया कि विद्यालय का शैक्षणिक स्तर विशेषकर कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों में अत्यंत कमजोर है और शिक्षण की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है. विज्ञान प्रयोगशाला में आवश्यक सामग्रियां खराब हालत में मिलीं और उसका संचालन भी ठीक ढंग से नहीं हो रहा था. विद्यालय परिसर की साफ-सफाई और फर्नीचर की स्थिति भी बेहद अव्यवस्थित पाई गई.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब जमीनों की रजिस्ट्री के लिए ऋण पुस्तिका जरूरी नहीं
विभाग ने प्राचार्या को किया निलंबित
प्रबंधन की इन गंभीर कमियों को देखते हुए विभाग ने प्राचार्या वंदना पांडे को अपने पद व दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने का दोषी मानते हुए अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखा है. इसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के तहत गंभीर कदाचार माना गया है. राज्य शासन ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक (शिक्षा संभाग), रायपुर निर्धारित किया गया है, जहां से उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा. विभाग द्वारा कि गई यह कार्रवाई उन सभी विद्यालयों के लिए चेतावनी है जो पीएम श्री योजना के उच्च मानकों का दावा तो करते हैं, परंतु गुणवत्ता और बुनियादी व्यवस्थाओं में असफल साबित हो रहे हैं.