अब बिग स्क्रीन पर दिखेगी नक्सली प्रेमी जोड़े की कहानी, 38 आत्मसमर्पित नक्सलियों ने निभाया है किरदार, जानें कब रिलीज होगी फिल्म ‘माटी’

Mati: नक्सली प्रेमी जोड़े की कहानी अब बिग स्क्रीन पर नजर आएगी. छत्तीसगढ़ के बस्तर में शूट हुई छत्तीसगढ़ी मूवी 'माटी' में 38 आत्मसमर्पित नक्सलियों ने भी किरदार निभाया है. यह फिल्म 31 अक्तूबर को रिलीज होगी.
mati

माटी फिल्म

Mati: नक्सलियों की लव स्टोरी अब बिग स्क्रीन पर भी देखने को मिलेगी. छत्तीसगढ़ में बस्तर पर आधारित फिल्म ‘माटी’ के मोशन पोस्टर का आज विमोचन हुआ. खास बात यह है कि इस फिल्म में 38 आत्मसमर्पित नक्सलियों ने किरदार निभाया है, जो देखने में रोचक होगा.

फिल्म माटी

फिल्म माटी में नक्सली प्रेमी जोड़े भीमा और आदिवासी लड़की उर्मिला की लव स्टोरी है. यह फिल्म छत्तीसगढ़ी भाषा में छत्तीसगढ़ में 31 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म की पूरी शूटिंग बस्तर की वादियों में ही हुई है. फिल्म में सारे कलाकार भी बस्तर के हैं. फिल्म की शूटिंग सुकमा के दोर्नापाल से जगरगुंडा जाने वाले रास्ते वाले इलाकों में हुई है, जहां नक्सलियों ने सबसे ज्यादा घटनाओं को अंजाम दिया है. फिल्म में नक्सल संगठन की कार्रवाई की सीन में आत्मसमर्पित नक्सलि एक्टिंग करते दिखाई देंगे. इसके साथ ही फिल्म में बस्तर की संस्कृति को भी दर्शाया गया है.

38 आत्मसमर्पित नक्सलियों ने निभाया है किरदार

इस फिल्म में झीरम कांड जैसे बड़ी नक्सल घटना में शामिल 38 नक्सलियों ने किरदार निभाया है. फिल्म के निर्माता सम्पत झा का कहना है कि बस्तर को बस्तर के नजरिये से दिखाने के लिए फिल्म लाई गई है. फिल्म में नक्सल संगठन की कार्रवाई की सीन में आत्मसमर्पित नक्सलि एक्टिंग करते दिखाई देंगे.

बदलते बस्तर की नई पहचान बनने वाली है यह फिल्म

माटी फिल्म के डायरेक्टर अविनाश प्रसाद हैं. डायरेक्टर अविनाश प्रसाद ने फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म का ड्यूरेशन 123 मिनट का है. इस फिल्म में कुल 7 गाने हैं. बस्तर में हुई अलग-अलग नक्सल घटनाओं की कहानी का संकलन कर फिल्माया गया है. संविधान के मूल्यों के प्रति लोगों का विश्वास बढ़े इसलिए फिल्म बनाई गई है. यह फिल्म नकारात्मकता छोड़ सकारात्मकता अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करेगी. थिएटर में फिल्म देखने के बाद फिल्म को लोग भूल नहीं पाएंगे. यह फिल्म बदलते बस्तर की नई पहचान बनने वाली है.

ये भी पढ़ें- रायपुर से ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन का बदला रूट, 5 दिनों तक नहीं चलेंगी ये 2 एक्सप्रेस

फिल्म के मोशन पोस्टर उद्घाटन के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सीनियर फिल्म डायरेक्टर सतीश जैन और डायरेक्टर मनोज वर्मा भी शामिल हुए. इस दौरान सतीश जैन ने कहा कि यह फिल्म बस्तर के इतिहास को बताएगा कि बस्तर में क्या गलती हुई, बस्तर में कैसे लोगों ने नक्सलियों का दंश झेला है इस फिल्म में सारी चीजें प्रेजेंट की गई हैं. फिल्म में आदिवासी संस्कृति को देखना भी लोगों के लिए रोचक होगा.

ज़रूर पढ़ें