‘JNU को बंद कर अस्पताल खोल देना चाहिए…’ हिडमा के समर्थन में लगे नारों पर बोले MLA धर्मजीत सिंह

Arpa Vistaar Samman: तखतपुर से विधायक धर्मजीत सिंह ने ‘अरपा विस्तार सम्मान’ कार्यक्रम में कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में हिडमा के समर्थन में लगे नारों को लेकर कहा कि JNU को बंद कर अस्पताल खोल देना चाहिए.
dharamjeet_singh

MLA धर्मजीत सिंह

Arpa Vistaar Samman: छत्तीसगढ़ की राजधानी बिलासपुर में आयोजित बिलासपुर की उड़ान ‘अरपा विस्तार सम्मान’ कार्यक्रम में तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विकास के अलावा कई अहम मुद्दों पर खुलकर चर्चा की. दिल्ली में नक्सली हिडमा के समर्थन में नारे लगने के मामले में उन्होंने कहा कि हिडमा के समर्थन में नारे लगते हैं तो हमें बहुत दुख होता है. JNU को बंद करके वहां अस्पताल खोल देना चाहिए.

क्या छत्तीसगढ़ से नक्सवाद खत्म हो जाएगा ये सोचा था?

‘अरपा विस्तार सम्मान’ कार्यक्रम में जब विधायक धर्मजीत सिंह से पूछा गया कि क्या आपने सोचा था कि छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा-‘लीडरशिप मजबूत हो तो नक्सली क्या कोई भी खत्म हो सकता है, जो आतंकवादी गतिविधि को करे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने यह संकल्प लिया न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में ‘लाल आतंक’ को खत्म किया जाएगा. इस दिशा में सबसे ज्यादा प्रभावित हम थे. हमारा सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा था. CM विष्णु देव साय ने इस संकल्प को स्वीकारा और हमारे बहादुर जवानों ने पूरी ताकत से हमला किया. कोई मुहीम चलाने में भी बहुत पॉलिटिक्स होती थी.’

‘JNU को बंद करके वहां अस्पताल खोल देना चाहिए’

दिल्ली में नक्सली लीडर हिडमा की मौत के बाद उसके समर्थन में लगाए गए नारों को लेकर विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा- ‘ कल एक नक्सली मारा गया. पूवर्ती गांव का नक्सली हिडमा मारा गया. ऐसे लोगों के मरने पर बहुत अफसोस होता है जब JNU में उसके समर्थन में नारे लगाए जाते हैं. मोमबत्तियां जलाई जाती हैं. हमारे 25-25 बड़े नेता मारे गए. प्रदेश के कई निर्दोष लोग मारे गए. दिल्ली वालों को क्या मालूम कि यहां कौन क्या किया है. दो मोमबत्ती जलाने से हिडमा का आतंक खत्म नहीं होगा. JNU को बंद करके वहां अस्पताल खोल देना चाहिए.’

ज़रूर पढ़ें