‘जो चैलेंज स्वीकार करेगा वही आगे बढ़ेगा…’ MLA धरमलाल कौशिक ने बताया पुरानी सरकार को क्यों याद कर रही जनता

Arpa Vistaar Samman: ‘अरपा विस्तार सम्मान’ कार्यक्रम में बिल्हा विधानसभा सीट से MLA धरमलाल कौशिक शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो चैलेंज स्वीकार करेगा वही आगे बढ़ेगा. साथ ही खुद मंत्री नहीं बनने की वजह भी बताई.
dharamlal_kaushik

‘अरपा विस्तार सम्मान’ कार्यक्रम में विधायक धरमलाल कौशिक

Arpa Vistaar Samman: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में  ‘अरपा विस्तार सम्मान’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में बिल्हा विधानसभा सीट से विधायक धरमलाल कौशिक शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने साय सरकार को 10 में से नंबर दिए. साथ ही बताया कि जनता पुरानी सरकार को क्यों याद कर रही है.

बदलते वक्त में राजनीतिक शिष्टाचार कम हो गया है?

‘अरपा विस्तार सम्मान’ कार्यक्रम में जब विधायक धरमलाल कौशिक से सवाल पूछा गया कि बदलते वक्त में क्या राजनीतिक शिष्टाचार कम हो गया है? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति अपनी जगह है. पार्टी, सिद्धांत, आपका ध्येय और अपना एजेंडा लेकर चलना चाहिए. पार्टी के लिए प्रतिबद्धता होनी चाहिए. भारत की जो संस्कृति और परंपरा है और संस्कार ही हैं, जो दुनिया को जोड़कर रखे हुए हैं. दल कोई भी हो सकता है लेकिन संस्कार जीवित रहेगा यह छत्तीसगढ़ और भारत की परंपरा है.

मंत्री क्यों नहीं बन पाए विधायक धरमलाल कौशिक?

छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार होने के बाद भी विधायक धरमलाल कौशिक मंत्री क्यों नहीं बन पाए? इस सवाल का जवाब देते हुए विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा- ‘इच्छा सबकी होती है. राजनीति में जो काम करते हैं स्वाभाविक रूप से उनके सहयोगी को भी यह भावना होती है. हमारी पार्टी में यह कहा गया कि राष्ट्र प्रथम. दूसरे पर पार्टी की बात आती है और तीसरे नंबर पर हम और मैं की बात आती है. पार्टी जो तय करेगी हम उसमें समाहित हैं. हमें अलग से विचार करने की जरूरत नहीं है.’

पुरानी सरकार को क्यों याद कर रही जनता?

इस बातचीत के दौरान विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि जो चैलेंज को स्वीकार करेगा वही आगे बढ़ेगा. बिलासपुर को यदि आपको महानगर की तर्ज पर विकास करना है तो आपको एयर कनेक्टिविटी चाहिए. इस दौरान उन्होंने आगे साय सरकार और रमन सरकार को नंबर भी दिए.

ये भी पढ़ें- ‘JNU को बंद कर अस्पताल खोल देना चाहिए…’ हिडमा के समर्थन में लगे नारों पर बोले MLA धर्मजीत सिंह

प्रदेश में पूर्व की डॉ. रमन सिंह की सरकार को नंबर देने की बात पर विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश की जनता आज भी रमन सरकार को याद कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि याद इसलिए कर रही है क्योंकि उस समय डॉ. रमन सिंह की सरकार बनने से पहले छत्तीसगढ़ जब राज्य बना तब अजीत जोगी प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने. उससे पहले संयुक्त मध्य प्रदेश में जब पटवा जी मुख्यमंत्री थे, तब एक घटना घटी कि भूख में लोग बैल के मांस खाकर मर गए सरगुजा संभाग में. उसकी जांच हुई तब सामने आया कि लोग मरे नहीं थे, जिंदा थे. लेकिन छत्तीसगढ़ के ऊपर आरोप लगा कि यहां लोगों के पास खाने के लिए अन्न नहीं है और यहां लोग भूख से मर रहे हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ के निर्माण के बाद भगवान की ऐसी कृपा है कि छत्तीसगढ़ में भूख से किसी की मौत ही नहीं हो सकती है. इसके पीछे कोई कारण है तो डॉ. रमन सिंह, जिन्होंने 3 रुपए किलो चावल दिया और देश भर में ‘चावल वाले बाबा’ के नाम से मशहूर हो गए. इसलिए जनता रमन सिंह को याद कर रही है.

ज़रूर पढ़ें