CG News: नगरीय निकायों में खुलेंगे आदर्श सुविधा केंद्र, छत्तीसगढ़ के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने मंजूर किए 50 करोड़

छत्तीसगढ़ में अब जल्द ही नगरीय निकायों में आदर्श सुविधा केंद्र खुलेंगे. छत्तीसगढ़ के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने 50 करोड़ मंजूर किए हैं.
CG News

CM विष्णु देव साय

CG News: छत्तीसगढ़ में अब जल्द ही नगरीय निकायों में आदर्श सुविधा केंद्र खुलेंगे. छत्तीसगढ़ के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने 50 करोड़ मंजूर किए हैं. पहले चरण में सभी नगर निगमों और नगर पालिकाओं में सुविधा शुरू होगी. आदर्श सुविधा केंद्र सभी सेवाओं के लिए एकीकृत केन्द्र की तरह कार्य करेगा, जिससे नागरिकों को सहूलियत होगी. इसके लिए मुख्यमंत्री साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने केंद्र सरकार को दिया धन्यवाद है.

सिटीजन एक्सपिरियंस सेंटर के लिए राशि मंजूर

केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में आदर्श सुविधा केंद्र के लिए 50 करोड़ की राशि मंजूर की है. ये राशि सुविधा केन्द्र खोले जाने के लिए म्यूनिसिपल शेयर्ड सर्विसेस सेंटर के अंतर्गत सिटीजन एक्सपिरियंस सेंटर के लिए मंजूर की गई है. सुविधा केंद्र खुलने से अब नागरिकों को विभिन्न प्रमाण पत्र, लाइसेंस प्राप्त करने और रजिस्ट्रेशन के लिए मदद करेंगे.

CM विष्णु देव साय ने PM मोदी का आभार जताया

आदर्श सुविधा केंद्र के लिए 50 करोड़ की राशि की स्वीकृति किए जाने पर सीएम साय और डिप्टी सीएम अरुण साव ने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है. सीएम साय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करके लिखा, ‘छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में आदर्श सुविधा केंद्र स्थापित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से धन्यवाद. सभी नगर निगमों और नगर पालिकाओं में ये सुविधा केंद्र प्रारंभ होंगे, जिसके लिए 50 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है. ये सुविधा केंद्र नागरिकों को विभिन्न तरह के प्रमाण पत्र और लाइसेंस प्राप्त करने, पंजीयन और शिकायत निवारण जैसी सेवाओं के लिए एकीकृत केंद्र की तरह काम करेंगे. हम प्रदेश के नागरिकों को पारदर्शी, समयबद्ध और सुगम सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध हैं. छत्तीसगढ़ के प्रत्येक नागरिक को बेहतर सुविधाएं और जीवन स्तर प्राप्त हो, यह हमारी सरकार का लक्ष्य है. आदर्श सुविधा केंद्र इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो नगरीय प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाएगा.

ये भी पढ़ें: Kanker News: पखांजूर में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवा कर रह रहे थे 2 बांग्लादेशी, आदिवासी समाज ने खोला मोर्चा, दोनों गिरफ्तार

ज़रूर पढ़ें