Naxal Surrender: नक्सलियों की टूटती कमर, दंतेवाड़ा में 18 महिला नक्सली समेत 63 नक्सलियों ने किया सरेंडर
Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी बीच आज दंतेवाड़ा में 63 नक्सलियों ने सरेंडर किया. ये सभी नक्सली लोन वर्राटू अभियान के तहत आत्मसमर्पण करेंगे.
दंतेवाड़ा में 18 महिला नक्सली समेत 63 नक्सलियों ने किया सरेंडर
Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी बीच आज दंतेवाड़ा में 63 नक्सलियों ने सरेंडर किया. ये सभी नक्सली लोन वर्राटू अभियान के तहत आत्मसमर्पण करेंगे. इसमें पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन कड़ती अपनी पत्नी सुमित्रा कड़ती के साथ सरेंडर कर रहे हैं. वहीं इस सरेंडर में प्रदेश के बाहर के भी नक्सली शामिल हैं.
36 ईनामी सहित 63 नक्सलियों ने किया सरेंडर
- पूना मारगेम (पुनर्वास से पुनर्जीवन) अभियान से प्रभावित होकर 36 ईनामी सहित 63 माओवादी कैडर समाज की मुख्यधारा में शामिल. सरेंडर नक्सली दरभा डिवीजन, दक्षिण बस्तर, पश्चिम बस्तर, माड, उड़ीसा राज्य में सक्रिय थे.
- आत्मसमर्पित माओवादियों में 18 महिला तथा 45 पुरूष माओवादी शामिल।
- आत्मसमर्पित माओवादियों में 08 लाख के 07 ईनामी , 05 लाख के 07, 02 लाख के 08, 01 लाख के 11 एवं 50 हजार के 03 ईनामी माओवादी कैडर सहित कुल 01 करोड़, 19 लाख, 50 हजार रूपये के ईनामी शामिल.
आत्मसमर्पित माओवादियों को पुनर्वास नीति के तहत् 50 हजार रूपये की सहायता राशि के साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधायें जैसे स्किल डेवलपमेंट हेतू प्रशिक्षण कृषि भूमि इत्यादि मुहैया कराई जाएगी.