अबूझमाड़ में चावल खाने से एक ही परिवार के 8 लोग बीमार, सभी का अस्पताल में इलाज जारी

CG News: नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में चावल खाने से एक परिवार के 8 लोग बीमार हो गए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
CG News

चावल खाने से 8 लोग बीमार

नावेद (नारायणपुर)

CG News: नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में चावल खाने से एक परिवार के 8 लोग बीमार हो गए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है.

चावल खाकर एक ही परिवार के 8 लोग बीमार

परिजनों ने बताया कि वे अपने घर में चावल पकाकर खा रहे थे, तभी अचानक सभी लोगों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द होने लगा. इसके बाद परिजनों ने तुरंत सभी मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है.

सभी का अस्पताल में इलाज जारी

मरीजों की स्थिति जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सभी मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर है और उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों ने बताया कि मरीजों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत है, जिसका इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सेवा भारतीय मातृ छाया शिशुगृह का मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया निरीक्षण, बच्चों का जाना हालचाल

कीटनाशक के कारण खराब हुई तबीयत

कीटनाशक के कारण हुई घटना परिजनों ने बताया कि चावल में खेत में डालने वाला कीटनाशक गिर गया था, जिसके कारण यह घटना हुई. उन्होंने बताया कि वे खेत में काम करने के बाद कीटनाशक को घर में रखे हुए थे और उसी कीटनाशक का उपयोग करके चावल पकाए गए थे. जिला अस्पताल में इलाज जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सभी मरीजों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.

डॉक्टरों ने बताया कि मरीजों को दवाईयां दी जा रही हैं और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. निष्कर्ष नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में एक परिवार के 8 लोग चावल खाने से बीमार हो गए. परिजनों ने बताया कि चावल में खेत में डालने वाला कीटनाशक गिर गया था, जिसके कारण यह घटना हुई. जिला अस्पताल में सभी मरीजों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.

ज़रूर पढ़ें