Naxal Encounter: अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, सीसी मेंबर कोसा और विकल्प ढेर

Naxal Encounter: बस्तर में एक बार फिर नक्सल संगठन को बहुत बड़ा झटका लगा है. सुरक्ष अबूझमाड़ के जंगल में फोर्स ने 2 नक्सलियों को ढेर किया है, जिनके पास से AK -47 राइफल मिली है.
CG News

File Image

Naxal Encounter: बस्तर में एक बार फिर नक्सल संगठन को बहुत बड़ा झटका लगा है. सुरक्ष अबूझमाड़ के जंगल में फोर्स ने 2 नक्सलियों को ढेर किया है, जिनके पास से AK -47 राइफल मिली है. मारे गए दोनों नक्सलियों के सीसी मेंबर होने की खबर है.

सीसी मेंबर कोसा और विकल्प ढेर

मारे गए दोनों नक्सली बस्तर के सबसे बड़े नक्सलियों में से एक हैं. जानकारी के अनुसार इस बार एनकाउंटर में CC मेंबर कोसा और विकल्प मारे गए हैं, लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मारे गए नक्सलियों में कोसा DKSZC का सचिव रह चुका है. उसी के DKSZC सचिव रहते 6 अप्रैल 2010 को ताड़मेटला में नक्सलियों ने 76 जवानों को हमला कर शहीद कर दिया था.

AK-47 राइफल समेत हथियार बरामद

मुठभेड़ स्थल से AK-47 रायफल सहित अन्य हथियार तथा भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, माओवादी साहित्य, प्रचार-प्रसार सामग्री एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएँ बरामद की गई हैं.

लाल आतंक के खिलाफ एक और सफल अभियान को दिया अंजाम – CM साय

वहीं CM साय ने नक्सली मुठभेड़ को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि- आज नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में हमारे वीर सुरक्षाबलों ने लाल आतंक के खिलाफ एक साहसिक और सफल अभियान को अंजाम दिया. नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 2 नक्सली न्यूट्रलाइज किए गए हैं. यह सफलता केवल नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक निर्णायक पड़ाव ही नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ में शांति, सुरक्षा और विकास की प्रक्रिया को और भी गति प्रदान करती है.

सीएम ने कहा कि डबल इंजन सरकार के निरंतर प्रयासों से प्रदेश में नक्सलवाद का अंत अब पहले से कहीं अधिक निकट और निश्चित होता दिखाई दे रहा है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के साथ मार्च 2026 तक नक्सलमुक्त भारत का संकल्प अवश्य साकार होगा.

ज़रूर पढ़ें