Naxal Encounter: गरियाबंद में मुठभेड़, अंधेरे का फायदा उठाकर भागे नक्सली, सुरक्षाबलों ने सामान किया बरामद

Naxal Encounter: गरियाबंद जिले नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है. थाना शोभा क्षेत्र के जंगलों में सक्रिय माओवादी दस्ते के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की मुस्तैदी के आगे नक्सली टिक नहीं सके और अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल-पहाड़ियों की ओर फरार हो गए.
Naxal Encounter

Naxal Encounter: गरियाबंद जिले नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है. थाना शोभा क्षेत्र के जंगलों में सक्रिय माओवादी दस्ते के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की मुस्तैदी के आगे नक्सली टिक नहीं सके और अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल-पहाड़ियों की ओर फरार हो गए.

दरअसल, 5 जनवरी को शाम शोभा क्षेत्र के जंगलों में माओवादियों ने सुरक्षा बलों को जान से मारने और हथियार लूटने की नीयत से घात लगाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी तत्परता दिखाते हुए मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की. सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख माओवादी अपना सामान मौके पर छोड़कर घने जंगल और पहाड़ी इलाकों का सहारा लेते हुए फरार हो गए.

भारी मात्रा में सामान बरामद

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्र में व्यापक सर्चिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान नक्सलियों द्वारा छोड़ी गई दैनिक उपयोग की सामग्री बड़ी मात्रा में बरामद की गई, जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया. फिलहाल पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है और सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ जंगलों में निगरानी बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- CG Ration News: राशन कार्ड में एक भी सदस्य का नाम कटा तो पूरे परिवार का राशन बंद, 12 लाख से ज्यादा लोग हो रहे परेशान

नक्सलियों से सरेंडर की अपील

गरियाबंद पुलिस ने जिले में सक्रिय सभी माओवादियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की है. पुलिस ने कहा कि जो भी नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज में सम्मानजनक जीवन जीना चाहता है, वह गरियाबंद जिले के किसी भी थाना, चौकी या सुरक्षा कैम्प में आत्मसमर्पण कर सकता है. शासन की पुनर्वास नीति के तहत उन्हें हरसंभव सहायता दी जाएगी. आत्मसमर्पण के लिए नक्सल सेल, गरियाबंद के मोबाइल- 94792-27805 संपर्क कर सकते है.

ज़रूर पढ़ें