कौन है नक्सलियों का महासचिव देवजी? जिसे आंध्रप्रदेश पुलिस ने किया गिरफ्तार

‘Who is Dev Ji Naxal: नक्सलवाद का खौफ फैलाने वाला और नक्सलियों की कमान संभालने वाला टॉप कमांडर देवजी गिरफ्तार हो गया है. आंध्र प्रदेश पुलिस ने देवजी के साथ उसकी टीम के 9 सदस्य और PLGA के 22 अन्य कार्यकर्ताओं (नक्सलियों) को गिरफ्तार किया है.
naxali_commander_devji

कौन है नक्सली कमांडर देवजी?

‘Who is Dev Ji Naxal: नक्सलवाद का खौफ फैलाने वाला और नक्सलियों की कमान संभालने वाला टॉप कमांडर देवजी गिरफ्तार हो गया है. आंध्र प्रदेश पुलिस ने देवजी के साथ उसकी टीम के 9 सदस्य और PLGA के 22 अन्य कार्यकर्ताओं (नक्सलियों) को गिरफ्तार किया है.

कौन है नक्सली कमांडर देवजी?

आंध्रप्रदेश के खूंखार नक्सली बसवाराजू के मारे जाने के बाद नक्सल संगठन ने थिप्पिरी तिरुपति उर्फ देवजी को नया महासचिव नियुक्त किया था. उसका नाम थिपिरी तिरुपति उर्फ कुमा दादा उर्फ देवजी उर्फ चेतन उर्फ संजीव उर्फ सुदर्शन उर्फ रमेश था. जानकारी के मुताबिक उसकी उम्र करीब 64 साल, पिता का नाम वेंकट नरसैया, जाति SC (मडिगा) थी. देवजी अंबेडकर नगर, कोरुतला मण्डल, जिला जगित्याल, तेलंगाना का रहने वाला है. उसने इंटरमीडिएट यानी 12वीं तक की पढ़ाई की है.

कई बड़े हमलों को दिया अंजाम

देवजी बस्तर के 135 से ज्यादा जवानों का हत्यारा है. ताड़मेटला-रानीबोदली अटैक का मास्टरमाइंड है. नक्सल महासचिव ​​​​​देवजी पर 1 करोड़ से ज्यादा का इनाम है. वह 30 साल से नक्सली संगठन से जुड़ा था. करीमनगर के कोरुटला का रहने वाला है. सबसे कट्टर नक्सली कमांडर माना जाता है. ये गुरिल्ला वार करने में महारथ हासिल है. रानी बोदली हमले को अंजाम दिया था. रानी बोदली में 55 जवान शहीद हुए थे.

ये भी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi: कल आएगी पीएम किसान सम्‍मान निधि की 21वीं किस्‍त, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान धमतरी से जारी करेंगे राशि

दक्षिण भारत में नक्सलवाद फैलाने में अहम भूमिका

दक्षिण भारत में नक्सलवाद फैलान में देवजी की अहम भूमिका रही है. देवजी ने गोवा से लेकर केरल को जोड़कर एक गोरिल्ला जोन खड़ा कर दिया. वहीं, नक्सली नेता किशनजी की मौत के बाद उसकी एंट्री पश्चिम बंगाल में हो गई. पश्चिम बंगाल में देवजी ने लालगढ़ आंदोलन का नेतृत्व भी किया.

ज़रूर पढ़ें