‘जिंदा रहेंगे तो कुछ भी कर सकेंगे…’, हिडमा के सरेंडर के सवाल रूपेश ने क्या बोला?
हिडमा कब करेगा सरेंडर?
Rupesh Exclusive Interview: दो दिनों पहले तक नक्सलियों का उत्तर पश्चिम सब जोनल प्रभारी रहे रूपेश ने घर वापसी कर ली है. रूपेश उर्फ सतीश उर्फ वासुदेव राव उर्फ आसन्ना ने नक्सली लीडर हिडमा के सरेंडर को लेकर बड़ी बात कही है. जानिए आखिर कब तक हिडमा सरेंडर करेगा.
‘मजबूरी में मुख्यधारा में लौटे हैं…’
रूपेश के मुख्यधारा में लौटने यानी घर वापसी के फैसले के सवाल पर रूपेश ने कहा- ‘एक विचारधारा को छोड़ना आसान नहीं. हम डरकर नहीं मजबूरी में लौटे हैं. मजबूरी का मतलब डर नहीं. मजबूरी में आए हैं मतलब जिस रास्ते पर चल रहे हैं उस पर आगे चलने के लिए अब कोई विकल्प नहीं है.’
हिडमा के सरेंडर के सवाल रूपेश ने क्या बोला?
विस्तार न्यूज से खास बातचीत के दौरान जब रूपेश से बड़े नक्सली लीडर हिडमा-देवा के सरेंडर पर सवाल किया गया तो रूपेश ने बताया- ‘ घर वापसी से पहले मिला नहीं. बात करने की कोशिश की लेकिन टाइम नहीं मिल पाया. उससे घर वापसी के लिए बात करनी थी. आज की स्थिति को देखते हुए और समझकर हमारे जैसा निर्णय लेना होगा. जिंदा रहेंगे तो कुछ भी कर सकेंगे.’
हिडमा जन अदालत में मौत की सजा सुनाता है?
रूपेश से हिडमा को लेकर सवाल किया गया कि कहा जाता है कि हिडमा जन अदालत लगाता है तो सीधे मौत की सजा सुनाता है. क्या यह सच है? इस सवाल का जवाब देते हुए रूपेश ने कहा कि हिडमा के बारे में ऐसा कुछ भी नहीं है. उसका ऐसा कैरेक्टर नहीं है. डिडमा साथी कॉमरेड है.